Advertisement

मनोरंजन

कोरोना के बीच प्रियंका को सताई बच्चों की चिंता, किया ये बड़ा ऐलान

aajtak.in
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से तो पूरी दुनिया में नाम कमाया ही है, इसके अलावा उन्होंने अपने आप को अलग-अलग मुहिम के साथ जोड़ रखा है. उन्होंने हर बड़े सामाजिक कार्य के लिए चैरिटी दी है. अब प्रियंका ने कोरोना के बीच लॉस एंजेलिस के बच्चों को हेडफोन देने की पहल की है.

  • 2/6

इस समय कोरोना के चलते पूरी दुनिया में कई जगह लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके चलते बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने इन्हीं बच्चों की मदद करने की ठानी है जो इस समय ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं.

  • 3/6

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए लोगों को अपनी इस मुहिम के बारे में बताया है. वो कहती हैं- इस मुश्किल वक्त में हर किसी को साथ में आने की जरूरत है. शिक्षा और नौजवानों का सशक्तिकरण मेरे दिल के काफी करीब रहा है. मैं JBL के साथ मिलकर लॉस एंजेलिस के बच्चों को हेडफोन्स दूंगी जो इस समय वर्चुअल क्लासेस ले रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

प्रियंका चोपड़ा ने उन चार महिलाओं की आर्थिक मदद करने की बात भी कही है जिन्होंने कोरोना की इस जंग में सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने लोगों से भी वुमन वॉरियर्स को नॉमिनेट करने की अपील की है.

  • 5/6

वैसे बता दें कि प्रियंका चोपड़ा UNICEF की सदस्य भी हैं. वो लंबे समय से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही हैं और हर उस शख्स की मदद कर रही हैं जो अपनी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

  • 6/6

कोरोना के मुश्किल वक्त में प्रियंका अपने पति निक जोनक के संग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार लोगों के बीच जरूरी संदेश शेयर कर रही हैं. इसके अलावा प्रियंका ने वीडियो के जरिए लोगों को नमस्ते का महत्व भी बताया था.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement