कोरोना के चलते जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है,ऐसे में सेलिब्रिटी भी अपने घर में कैद हैं. हर कोई लोगों के बीच अपने वीडियो शेयर कर बता रहा है कि वो कैसे इस टाइम को स्पेंड कर रहा है. लेकिन टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत का हाल इन से अलग है. वो अपने क्वारनटीन टाइम को एन्जॉय नहीं बल्कि इससे संघर्ष कर रही हैं.
रतन राजपूत अपने गांव में फंसी हुई हैं. लॉकडाउन होने के चलते वो वहां से निकल भी नहीं पा रही हैं. अब रतन राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दिखाया है कि इस वक्त वो कैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं.
रतन के गांव में सुविधाओं का आभाव है. उन्होंने खुद बताया है कि टीवी ना होने के चलते वो हर तरीके की न्यूज और दूसरी खबरों से कट गईं हैं. उन्होंने लोगों को दिखाया है कि वो जिस घर में इस समय रह रहीं है वहां कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
रतन ने अपने बाथरूम का हाल भी दिखाया है जिसे देख कोई भी हैरान रह जाएगा. क्योंकि जिसे रतन अपना बाथरूम बता रही हैं वहां ना तो कोई दरवाजा है और ना ही कोई ठीक खिड़की. खिड़की के नाम पर वहां कपड़े लटके हुए हैं.
इसके अलावा रतन राजपूत ने अपने कपड़े धोते हुए भी वीडियो दिखाया है. इस समय रतन अपना हर काम खुद कर रही हैं. वीडियो में वो उन लोगों पर सवाल भी खड़े कर रही हैं जो इस समय लॉकडाउन को गलत बता रहे हैं.
जब से देश में लॉकडाउन लगा है रतन राजपूत लगातार अपनी कहानियां लोगों के साथ शेयर कर रही हैं. उन्होंने एक वीडियो में तो यहां तक कहा है कि उऩ्हें खुद LPG सिलिंडर भरवाने के लिए बाहर जाना पड़ा क्योंकि घर में रसोई गैस खत्म थी.