कोरोना वायरस का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है. देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स घर पर बैठने को मजबूर हैं. सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं.
नागिन 4 एक्ट्रेस निया शर्मा भी इंस्टाग्राम पर आए दिन कुछ न कुछ शेयर
कर रही हैं. अब उन्होंने 2019 को याद किया है और कई तस्वीरें शेयर की हैं.
निया
ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Rewinding 2019 Coz 2020 is paused! फोटोज
में निया शर्मा व्हाइट कलर की ड्रेस पहने दिखीं. ब्लैक बूट, ओपन हेयर और
ब्लैक शेड्स उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
इससे पहले निया
शर्मा ने अपने फैन्स से बाहर जाने के बजाए घर में रहने के लिए कहा था. निया
ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है- भाड़ में जाएं, लेकिन भीड़भाड़ में
नहीं.
वर्क फ्रंट पर निया शर्मा एकता कपूर के शो नागिन 4 में नजर आ
रही हैं. शो में वो नागिन के किरदार में हैं. उनके कैरेक्टर का नाम है
बृंदा.
निया शर्मा अभी फिलहाल घर में ही हैं और खुद का काफी ध्यान भी रख रही हैं. वो खुद को पैंपर कर रही हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम