Advertisement

मनोरंजन

ऐश्वर्या राय से लेकर आलिया भट्ट ने डब्बू रतनानी के लिए किया शूट

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/10

इस साल इंडस्ट्री के जाने माने सिलेब्रिटी फोटोग्रफर डब्बू रतनानी के नए कैलेंडर में इंडस्ट्री के कई जाने माने सितारों के साथ बॉलीवुड के फ्रैश स्टार्स ने भी जगह बनाई है. फिल्मी दुनिया में वापिस लौटने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी डब्बू के कैलेंडर में शानदार अंदाज में नजर आएंगी. ऐश्वर्या राय संग इस कैलेंडर शूट के दौरान की गई डब्बू रतनानी की यह तस्वीर भी खास है. डब्बू ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'ऐश्वर्या राय संग पाउट बनाने की कोशि‍श, बेशक उनके जितना अच्छा तो नहीं बना सकता.'

  • 2/10

फिल्म 'दिलवाले' में नजर आईं एक्ट्रेस कृति सैनन डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. कृति ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरा पहला कैलेंडर शूट, डब्बू रतनानी अपनी स्किन दिखाकर मेरे शूट की नकल करते हुए.'

  • 3/10

रितिक रोशन ने भी ट्विटर पर डब्बू रतनानी संग किए गए शूट में से यह एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रितिक ने डब्बू रतनानी के बिना किसी वजह से चेहरे पर शानदार हंसी लाने के टैलेंट की तारीफ भी की है.

Advertisement
  • 4/10

डब्बू रतनानी के शूट का पहले भी हिस्सा बन चुकीं आलिया भट्ट इस बार भी शानदार अंदाज में इस फोटोग्रफर के कैलेंडर शूट में नजर आएंगी.

  • 5/10

फिल्म 'हीरो' से साल 2015 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अथिया शेट्टी ने भी डब्बू रतनानी के इस कैलेंडर शूट से अपने पहले कैलेंडर शूट को अंजाम दिया.

  • 6/10

अपने फिट बॉडी शेप में फोटोशूट करवाकर सबको चौंकाने वाली परिणीति चोपड़ा अब डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में भी नजर आएंगी.

Advertisement
  • 7/10

यंग एक्टर वरुण धवन ने डब्बू रतनानी संग शूट के दौरान क्लिक करवाई गई इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा है, जिंदगी अलग-अलग रंगों से बनी है.

  • 8/10

एक्टर अर्जुन रामपाल भी डब्बू के कैलेंडर शूट का हिस्सा बने हैं. एक्टर ने ट्विटर पर डब्बू के साथ इन खास तस्वीरों को शेयर किया है.

  • 9/10

डब्बू रतनानी ने बिपाशा के शूट के दौरान क्लिक की गई इस तस्वीर को हाल ही में बिपाशा के बर्थडे पर शेयर किया था.

Advertisement
  • 10/10

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट के दौरान उनके परिवार संग क्लिक करवाई गई इस तस्वीर को शेयर किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement