Advertisement

मनोरंजन

डैडी की इस एक्ट्रेस को मिली मणि रत्नम की फिल्म, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • 1/9

गैंगस्टर अरुण गवली की जिंदगी पर बनी फिल्म 'डैडी' से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने बॉलीवुड में एंट्री की है.

  • 2/9

ऐश्वर्या 27 साल की हैं और वो मणि रत्नम की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी.

  • 3/9

ऐश्वर्या साल 2010 में तमिल डांसिंग कॉम्पटिशन Maanada Mayilada के तीसरे सीजन को जीतकर फेमस हुई थीं.

Advertisement
  • 4/9

ऐश्वर्या साउथ का जाना-माना चेहरा है. उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्में की हैं.

  • 5/9

 ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत सन टीवी के कॉमेडी शो Asathapovadhu Yaru के होस्ट के रूप में की थी.

  • 6/9

ऐश्वर्या ने फिल्म Kaaka Muttai में सिंगल मदर का रोल निभाया था.

Advertisement
  • 7/9

फिल्म डैडी में वो अरुण गवली की पत्नी आशा गवली के रोल में नजर आ रही हैं.

  • 8/9

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा- डैडी मेरे लिए बहुत ही अमेजिंग बॉलीवुड डेब्यू है. इसमें मैं टिपिकल बॉलीवुड हीरोइन की तरह नहीं हूं. यह परफॉर्मेंस-ऑरिएंटेड रोल है.

  • 9/9

अपने को-स्टार अर्जुन रामपाल के बारे में ऐश्वर्या ने कहा- अर्जुन रामपाल सबसे शानदार को-स्टार हैं. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा.

Pictures: Twitter/aishwarya rajessh

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement