Advertisement

मनोरंजन

कपिल शर्मा के शो में डांडिया करते नजर आए ब्रावो...

aajtak.in
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • 1/12

दिग्गज कैरेबियाई क्रिकेटर ड्‍वेन ब्रावो कपिल शर्मा के शो में नजर आए.

  • 2/12

गोरेगांव फिल्मसिटी में इस एपिसोड़ की शूटिंग की गई, जहां ब्रावो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे.

  • 3/12

ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के दौरान ब्रावो का सॉन्ग 'चैंपियंस' बहुत लोकप्रिय हुआ था.

Advertisement
  • 4/12

रवीना टंडन भी ब्लैक कलर का खूबसूरत गाउन पहने कपिल शर्मा के शो में नजर आईं.

  • 5/12

ब्रावो, कीकू को गोद में उठाकर मस्ती करते नजर आए.

  • 6/12

कीकू ने ब्रावो को गोद में उठा लिया. ब्रावो बहुत खुश नजर आ रहे थे.  

Advertisement
  • 7/12

डीजे ब्रावो और कीकू शारदा ने सबका खूब मनोरंजन किया.

  • 8/12

कीकू ने कपड़े बदलकर दूसरे गेटअप में डांस किया और ब्रावो को भी नचा डाला.

  • 9/12

डीजे ब्रावाे और कीकू ने एक जैसे डांस स्टेप किए और खूब नाचे.

Advertisement
  • 10/12

कपिल शर्मा के इस शो में इस बार सुनील ग्रोवर एक अलग किरदार निभाकर रवीना को इम्प्रेस करते नजर आए.

  • 11/12

हमें नहीं पता था कि डीजे ब्रावो इतना अच्छा डांडिया भी खेलते हैं.

  • 12/12

ब्रावो आैर कीकू ने एक पल भी मिस नहीं किया बॉलीवुड गानों पर जमकर थ‍िरके.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement