Advertisement

मनोरंजन

इस बॉलीवुड एक्टर को डेट कर चुकी हैं 'दंगल गर्ल' फातिमा

aajtak.in
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/11

आमिर खान की 'बेटी' फातिमा सना शेख बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं. नहीं नहीं अगर आप सोच रहे हैं कि हम आमिर की रियल बेटी के बारे में बात कर रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म 'दंगल' में आमिर की बेटी और रेस्लर गीता फोगाट का रोल निभाने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख की. देखें सना और आर्यन की तस्वीरें.

  • 2/11

सना और कार्तिक साथ में फिल्म 'आकाश वानी' में काम किया था.

  • 3/11

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान खबरें आईं थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/11

हालांकि दोनों की ये फिल्म कब आई और कब गई यह किसी को पता नहीं चला.

  • 5/11

फिल्म में कार्तिक के अपोजिट नुसरत भरूचा थीं.

  • 6/11

फिल्म में सना ने नुसरत की फ्रेंड का रोल निभाया था.

Advertisement
  • 7/11

खबरें थीं कि सना और कार्तिक पहले अच्छे दोस्त बने और फिर दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि दोनों का रिलेशनशिप लंबे समय तक नहीं चला.

  • 8/11

सना बचपन में फिल्म 'चाची 420' में काम किया था. फिल्म में सना ने कमल हासन और तब्बू की बेटी का रोल निभाया था.

  • 9/11

इसके अलावा सना साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'बिट्टू बॉस' में भी नजर आई थीं.

Advertisement
  • 10/11

कार्तिक अपनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के लिए जाने जाते हैं.

  • 11/11

इसके अलावा वो फिल्म 'कांची' में भी काम कर चुके हैं. कांची की एक्ट्रेस मिष्ठी की साथ भी कार्तिक का नाम जुड़ चुका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement