Advertisement

मनोरंजन

मुमताज के साथ जुड़ा था दारा सिंह का नाम, 16 फिल्मों में किया था साथ काम

aajtak.in
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • 1/12

49 साल पहले आज ही के दिन यानी 29 मई 1968 को भारतीय पहलवान दारा सिंह पहले फ्री स्टाइल कुश्ती के वर्ल्ड चैंपियन बने थे. दारा सिंह को उनके 500 मैच में कोई नहीं हरा पाया था. हम आपको बता रहे हैं दारा सिंह की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बात जिसके बारे में आप शायद ही जानते हों.

  • 2/12

दारा सिंह पहलवान होने के साथ- साथ अभिनेता भी थे. उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया.

  • 3/12

दारा सिंह का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज के साथ जुड़ चुका है.

Advertisement
  • 4/12

दारा सिंह और मुमताज ने साथ में 16 फिल्मों में काम किया जिसमें फौलाद, वीर भीमसेन, सिकंदर-ए-आजम, रुस्तम-ए-हिंद और डाकू मंगल सिंह जैसी फिल्में शामिल हैं.

  • 5/12

दारा सिंह के साथ एक्शन फिल्मों में काम करने के बाद मुमताज को स्टंट- फिल्म हिरोइन कहा जाने लगा.

  • 6/12

फिल्म में साथ में फिल्मों में काम किया इसके अलावा मुमताज की बहन मलिका की शादी दारा सिंह के भाई सरदारा सिंह रधावा से हुई और तभी दोनों का प्यार परवान चढ़ा.

Advertisement
  • 7/12

लेकिन बाद में मुमताज का करियर ऊंचाइयां छूने लगा. उस समय बॉलीवुड के बड़े सितारे उनके साथ काम करना चाहते थे. दारा सिंह को लगता था कि उन्हीं के चलते मुमताज उनसे अलग हो गईं.

  • 8/12

दोनों ने साथ में फिल्में की और उन फिल्मों के लिए जहां दारा सिंह को 4 लाख रुपये मिलते थे वहीं मुमताज की फीस 2.5 लाख रुपये थी. जो कि उस समय के हिसाब से काफी ज्यादा थी.

  • 9/12

एक वेबसाइट के मुताबिक दारा सिंह ने कहा था कि 'ये मुमताज की मेहनत और काबिलियत थी कि हर हीरो उनके साथ काम करना चाहता था और उन्होंने मुमताज को मुझसे छीन लिया'

Advertisement
  • 10/12

7 जुलाई 2012 को दारा सिंह को हार्ट अटैक के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 12 जुलाई 2012 को उनका देहांत हो गया.

  • 11/12

दारा सिंह के देहांत के बाद मुमताज ने कहा था कि मैं अपने करियर का श्रेय दारा सिंह को देती हूं, क्योंकि उनके साथ काम करने के बाद मुझे अच्छी फिल्मों के ऑफर मिले.

  • 12/12

बता दें कि मुमताज का नाम अभिनेता राजेश खन्ना के साथ जुड़ चुका है. उनका नाम दिलीप कुमार के साथ भी जुड़ा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement