आज से 40 सालों पहले पूर्व बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. प्रकाश पादुकोण की बेटी और मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस मौके पर अपने पिता के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है. दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपने लेटेस्ट पोस्ट को अपने ससुर को डेडिकेट किया है.
दीपिका ने ट्विटर पर लिखा, पापा, बैडमिंटन और इंडियन स्पोर्ट्स में आपका योगदान अतुलनीय है. आपकी डेडिकेशन, अनुशासन, कड़ी मेहनत ने हमें काफी प्रभावित किया है. अब आप जैसे खिलाड़ी पैदा नहीं होते हैं. हम आपसे प्यार करते हैं और आप पर बेहद गर्व महसूस करते हैं.
रणवीर ने भी अपने ससुर की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 40 साल पहले आज ही के दिन प्रकाश पादुकोण ने भारत में बैडमिंटन के खेल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था.
रणवीर सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, प्रकाश पादुकोण ने लंदन के वेंबले एरेना में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतकर भारतीय स्पोर्ट्स में इतिहास रच दिया था. ये एक ऐसी ऐतिहासिक जीत थी जो भारतीयों के जहन में हमेशा रहेगी.
बता दें कि इस समय रणवीर और दीपिका कोरोना वायरस के चलते घर पर समय बिता रहे हैं. रणवीर ने ये भी बताया था कि वे अपने सेल्फ आइसोलेशन टाइम में भी एक्टिव होने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वे अपने फ्री टाइम में सो रहे हैं, खाना खा रहे हैं, फिल्में देख रहे हैं और एक्सरसाइज कर रहे हैं.
इसके अलावा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन भी दीपिका और रणवीर ने कोरोना वॉरियर्स के लिए तालियां बजाई थी और इस खतरनाक वायरस के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की थी. रणवीर ने जहां ड्रम बजाया था वही दीपिका घंटी बजाती नजर आई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं. ये फिल्म साल 2015 में आई फिल्म द इंटर्न का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भूमिका को एन हैथवे ने निभाया था वही ऋषि कपूर के रोल में रॉबर्ट डि नीरो दिखाई दिए थे.
वही रणवीर सिंह अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म 83 की रिलीज डेट कोरोना वायरस के चलते खिसक गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है. फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण भी काम कर रही हैं. दीपिका ने फिल्म में कपिल देव यानि रणवीर की पत्नी का रोल निभाया है.
रणवीर इसके अलावा फिल्म तख्त में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, विक्की कौशल, अनिल कपूर, जाहन्वी कपूर, भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. रणवीर के पास इसके अलावा जयेशभाई जोरदार नाम की फिल्म भी है.