Advertisement

मनोरंजन

यहां रुकी पद्मावती की रिलीज, वहीं 'घूमर' कर रही हैं दीपिका

aajtak.in
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 1/5

जहां एक तरफ फिल्म पद्मावती की रिलीज टल गई हैं वही इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बिग बॉस के वीकेंड के वार एपिसोड का हिस्सा बनेंगी. दीपिका इस स्पेशल एपिसोड में ना सिर्फ पद्मावती को प्रमोट करेंगी बल्कि घर में सदस्यों को घूमर नाच भी सीखाती नजर अाएंगी.घर के मेल कंटेस्टेंट राजस्थानी पगड़ी पहनकर दीपिका का घर में स्वागत करेंगी.

  • 2/5

 घर में एंट्री के बाद दीपिका उनके साथ पद्मावती के फेमस सॉन्ग घूमर पर घूमर डांस के स्टेप्स करती और सीखाती नजर आएंगी.

  • 3/5

दीपिका ने इस दौरान न सिर्फ कंटेस्टेंट के साथ घूमर गाने पर डांस किया, बल्क‍ि सलमान के कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब भी दिया. सलमान ने उनसे पूछा था कि यदि उन्हें संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ शादी डेट और किल ये तीन काम करने हों तो वे किसके साथ क्या करेंगी?

Advertisement
  • 4/5

दीपिका ने जवाब दिया कि वे भंसाली के साथ शादी करेंगी, रणवीर को डेट करेंगी और शाहिद चूंकि शादीशुदा हैं, इसलिए उन्हें किल करना पड़ेगा.

  • 5/5

भंसाली से शादी का जवाब सुनकर सलमान ने कहा कि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. दीपिका ने पूछा क्यों, तो सलमान बोले, चलेंगी, लेकिन थोड़े दिन. इसके बाद दीपिका ने सलमान के साथ बिना बीट के डांस भी किया. बता दें कि रविवार को वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में जहां दीपिका के आने से घर में रौनक बढ़ेगी, वहीं सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में शिल्पा शिंदे और हिना खान का आपस में टकराएंगी. बेनाफ्शा सूनावाला को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement