Advertisement

मनोरंजन

रिलीज से पहले ही दीपिका हिट, पद्मावती के लिए ली सबसे ज्यादा फी

aajtak.in
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • 1/10

फिल्म पद्मावती का पहला गाना घूमर आज रिलीज होने वाला है. यह दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. ये एक्ट्रेस के द्वारा किए गए अब तक के मोस्ट चैलेंजिंग डांस में से एक है. इस गाने की श्रेया घोसाल ने गाया है. फिल्म का म्यूजिक खुद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने दिया है. इस गाने में दीपिका का लुक आकर्षित करने वाला है. फिल्म में उनका लुक तो पहले दिन से हिट है. खबरें यह भी हैं कि दीपिका को पद्मावती के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली है. उन्हें रानी पद्मिनी बनने के लिए 11 करोड़ रुपए मिले हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

  • 2/10

सजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में कलाकारों के गेटअप और हैवी सेट डिजाइन के लिए मशहूर हैं. इस गाने में दीपिका राजपूताना शाही दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं. फिल्म में उनका हर लुक बेहतरीन है और वह हर लुक में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस गाने के लिए दीपिका ने हैवी ज्वैलरी और भारी भरकम कॉस्टयूम पहना हुआ है.

  • 3/10

दीपिका फिल्म में रानी पद्मिनी का रोल निभा रही हैं. जबसे फिल्म में उनके लुक से पर्दा उठा है, वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनके यूनिब्रो लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसे सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी सराहा है.

Advertisement
  • 4/10


दीपिका की वार्डरोब और राजसी गहनें भी उन्हें शाही बना रहे हैं. फिल्म के लिए दीपिका ने जो जेवर पहने हैं वो करीब 20 किलो के बताए जा रहे हैं. उनके कपड़े भी काफी वजनदार हैं. सिर्फ दुपट्टे का वजन ही 4 किलो कहा जा रहा है. दरअसल, जरी के काम की वजह से वजन ज्यादा है.

  • 5/10


दीपिका रानी पद्मिनी के किरदार के लिए घंटे भर में तैयार हो जाती थी और साथ ही उन्हें कम से कम मेकअप दिया जाता था. अब तक फिल्म से दीपिका पादुकोण के जितने भी लुक सामने आए हैं, सभी को दर्शकों की वाहवाही मिली है. उनका राजपूताना शाही अंदाज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

  • 6/10

फिल्म के पहले गाने घूमर पर बोलते हुए दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा, संजय सर के द्वारा दिया हुआ यह अबतक का सबसे मुश्लिक सॉन्ग सीक्वेंस रहा है. फिल्म की शूटिंग इस गाने के साथ शुरू हुई और मैं उस दिन  को कभी नहीं भुला सकती. ऐसा लगा मानो पद्वमावती की आत्मा मेरे शरीर में आ गई हो. यह फीलिंग मुझे अभी भी महसूस होती है और सालों तक मुझे यह याद रहने वाला है.

Advertisement
  • 7/10

पिका ने इस डांस सीक्वेंस के लिए मशहूर घूमर एक्सपर्ट ज्योति डी तोमर से डांसिंग स्किल सीखे हैं, ज्योति घूमर स्कूल चलाती है. इस गाने को ट्रेडिशनल राजपुताना लुक दिया गया है.

  • 8/10

सूत्रों के अनुसार, इस डांस को परफॉर्म करना दीपिका के लिए काफी मुश्किल भरा था. उन्होंने गाने को शूट करते हुए 66 बार घुमाव लिए.

  • 9/10


बता दें, घूमर राजस्थान का लोक नृत्य है. जिसे राजस्थानी महिलाएं खास मौकों पर परफॉर्म करती हैं. यह नृत्य राजपूताना शाही अंदाज का प्रतीक है. नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल में प्रवेश करने के दौरान घूमर डांस करती है.

Advertisement
  • 10/10

फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मेन लीड में हैं. इसमें रणवीर सिंह बैडमैन अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं, वहीं शाहिद रानी पद्मावती के पति राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement