'पद्मावती' के 3D ट्रेलर पर मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद दीपिका पादुकोण ने शनिवार को अपने घर पार्टी रखी थी. पार्टी में बी-टाउन के कई सिलेब्स ने शिरकत की. आपको बता दें कि पार्टी में सबसे पहले पहुंचने वाले रणवीर सिंह थे. गौरतलब है कि 'पद्मावती' के 3D ट्रेलर की रिलीज के बाद रणवीर ने कुछ ट्वीट्स किए थे, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं, लेकिन पार्टी में पहुंचकर रणवीर ने बता दिया कि दोनों के रिश्ते की डोर काफी मजबूत है.
पार्टी में किंग खान भी आए. शाहरुख ने 2 नवंबर को अलीबाग में अपना बर्थडे मनाया था, जिसमें दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं.
शाहरुख की पत्नी गौरी खान भी पार्टी में आईं. हालांकि शाहरुख और गौरी अलग-अलग कार से आए.
दीपिका की करीबी दोस्ता आलिया भट्ट भी पार्टी में नजर आईं. दोनों हाल ही में एक ऐड में नजर आए हैं.
करण जौहर भी पार्टी में पहुंचे.
जाह्नवी कपूर भी पार्टी में पहुंची. खबरों के मुताबिक जाह्नवी, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में एंट्री लेंगी. फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू हो सकती है.
ईशान खट्टर पार्टी में जाते हुए. ईशान 'सैराट' के रीमेक के पहले 'बियोंड द क्लाउड्स' में नजर आएंगे.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी पार्टी में शिरकत की. सारा फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक के साथ पार्टी में पहुंचे.
सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक ड्रेस में पार्टी में पहुंची. उनकी फिल्म 'इत्तेफाक' 3 नवंबर को रिलीज हुई है, जिसे लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अभिषेक बच्चन पार्टी में जाते हुए.
श्वेता बच्चन नंदा वॉइट ड्रेस में पार्टी में पहुंचे.
कृति सैनन भी पार्टी में पहुंची.
Pictures: Yogen Shah