Advertisement

मनोरंजन

कटरीना से अच्छा या नहीं, दीपिका पादुकोण का काला चश्मा लुक...

aajtak.in
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • 1/5

इस साल की शुरुआत से ही दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म, xXx: Return of Xander Cage की प्रमोशन में व्यस्त थीं. वह पॉपुलर अमेरिकन टॉक शो जैसे 'एलेन डेजेनेरेस शो' और 'थे लेट लेट शो वि‍द जेम्स कॉर्डन' में भी नजर आईं.

  • 2/5

दीपिका अब फाइनली भारत वापस आ गई है.और वह अपने इस ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर दिखाई दीं.

  • 3/5

इस 'ऑल ब्लैक' गर्ल ने ब्लैक सिल्क जम्पसूट पहना हुआ था और अपने आउटफिट के साथ मैच होते हुए काला चश्मा और ब्लैक हील्स कैरी की थीं.

Advertisement
  • 4/5

वापस लौट कर दीपिका बेहद खुश दिख रही थीं. उन्होंने एयरपोर्ट पर म‍ीड‍िया से बात भी की.

  • 5/5

अब दीपिका अपनी अगली मूवी 'पद्मावती' में दिखाई देंगी. दीपिका के साथ इस फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement