टीवी पर संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य ने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट में से कुछ तस्वीरें साझा की हैं. देवोलिना फिलहाल अपने शो की शूटिंग के सिलसिले में सिंगापुर में हैं. आइए एक नजर डालते हैं देवोलिना के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ बेहतरीन फोटोज पर जो आपका मन मोह लेगीं...
देवोलिना भट्टाचार्य ने टीवी में 'संवारे सबके सपने प्रीतो' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके तुरंत बाद ही उन्हें 2010 में स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में लीड किरदार गोपी बहू निभाने का मौका मिला.
करीब 7 सालों से देवोलिना गोपी बहू का किरदार निभा रहीं हैं, जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
2016 में बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस के लिए उन्हें दादा साहेब फालके अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
देवोलिना का जन्म 22 अगस्त, 1990 को शिवसागर, असम में हुआ था. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक
ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर भी हैं.
देवोलिना भट्टाचार्य को इससे पहले डांस रिएलटी शो 'डांस इंडिया डांस' सीजन 2 में ऑडिशन के दौरान देखा
गया था.
2015 में देवोलिना और उनकी को-एक्टर लवलीन कौर सासन (परिधी) के बीच झगड़े की खबर से चर्चा में आईं थीं.
गोपी (देवोलिना) और अहम (मोहम्मद नाजिम) की जोड़ी दर्शको के बीच काफी पॉपुलर है.
2016 में स्टार प्लस के अन्य शो 'दीया और बाती हम' के स्पेशल एपिसोड में भी शो की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दीं थीं.
देवोलिना इससे पहले 2016 में बालाजी के बॉक्स क्रिकेट लीग में बतौर कंटस्टेंट नजर आईं थीं.