Advertisement

मनोरंजन

देवोलीना के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज, इस एक्टर ने लगाया बड़ा आरोप

aajtak.in
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस और मुझसे शादी करोगे इस साल के दो सबसे चर्चित शोज के तौर पर जाने गए. इन से जुड़ा हर कलाकार सुर्खियां भी बना रहा. ऐसे ही दो कलाकार हैं देवोलीना भट्टाचार्जी और मयूर वर्मा. एक तरफ देवोलीना ने बिग बॉस में हिस्सा लिया तो वहीं मयूर ने मुझसे शादी करोगे में हिस्सा लिया.

  • 2/7

अब इन कलाकारों के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि मयूर वर्मा ने देवोलीना के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवा दी है. मयूर वर्मा ने देवोलीना पर उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगा दिया है.

  • 3/7

मयूर वर्मा ने ट्विटर पर शिकातय की कॉपी शेयर की है. एक्टर ने बताया है- अब काफी कुछ हो गया था. मैंने साइबर क्राइम को शिकायत कर दी है. अब उन्हीं के हाथ में सबकुछ है. मुझे उम्मीद है कि साइबर क्राइम एक्शन लेगा.

Advertisement
  • 4/7

मयूर वर्मा के मुताबिक लंबे समय से देवोलीना सोशल मीडिया पर उन फोटोज और पोस्ट को लाइक कर रही हैं जो उन्हें ट्रोल करने के मकसद से इस्तेमाल की गई हैं. सिर्फ यही नहीं मूयर ने यहां तक कहा है कि देवोलीना के फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

  • 5/7

अब बता दें कि देवोलीना और मयूर की लड़ाई कोई नई नहीं है. दोनों के बीच में लंबे समय से विवाद देखने को मिल रहा है. दरअसल कुछ समय पहले देवोलीना ने सिडनाज के नए गाने भुला दूंगा को लेकर टिप्पणी की थी. देवोलीना ने उस गाने में सिडनाज के बीच जीरो केमिस्ट्री बता दी थी.

  • 6/7

अब देवोलीना के इस बयान पर मयूर वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने देवोलीना पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने देवोलीना को अपनी आई साइट चेक करवाने तक की हिदायत दे दी थी. इसके बाद से ही देवोलीना और मयूर के बीच तनाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि मूयर वर्मा शहनाज गिल के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. मुझसे शादी करोगे में मयूर और शहनाज की दोस्ती चर्चा का विषय रही थी. मयूर ने भी अपनी अदाओं से शहनाज को इंप्रेस किया था. लेकिन उस वक्त भी मयूर कभी पारस तो कभी देवोलीना के फैन्स के निशाने पर रहे थे.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement