Advertisement

मनोरंजन

धर्मेंद्र-हेमा ने सेलिब्रेट की 37वीं वेडिंग एनिवर्सरी, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • 1/12

2 मई को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपनी शादी की 37वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. उनकी दोनों बेटियों ईशा देओल और आहना देओल ने यह पार्टी होस्ट की थी.

  • 2/12

जुहू रेजीडेंस में परिवार और कुछ दोस्तों के लिए यह पार्टी रखी गई थी. हेमा मालिनी ब्लू साड़ी और धर्मेंद्र प्रिंटेड शर्ट में नजर आए.

  • 3/12

पार्टी के दौरान हेमा और धर्मेंद्र ने अपने ब्लॉकबस्टर गानों पर डांस भी किया.

Advertisement
  • 4/12

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा ने 2 मई 1980 को शादी की थी.

  • 5/12

दोनों की नजदीकियां 'शोले' फिल्म के दौरान बढ़ी.

  • 6/12

धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और पहली शादी से उनके चार बच्चे थे.

Advertisement
  • 7/12


धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने से पहले अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लेना चाहते थे लेकिन प्राकश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया. तब हेमा ने धर्म बदलकर धर्मेंद्र से शादी की.

  • 8/12

धर्म बदलकर हेमा ने अपना नाम दिलावर खान रख लिया था.

  • 9/12

हेमा को एक्टर संजीव कुमार भी प्यार करते थे लेकिन हेमा की जिंदगी में धर्मेंद्र का साथ ही लिखा था.

Advertisement
  • 10/12

हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं.

  • 11/12

बड़ी बेटी ईशा देओल का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी कर ली.

  • 12/12

छोटी बेटी आहना देओल ने 2014 में वैभव वोहरा से शादी कर ली थी. उनका एक बेटा भी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement