Advertisement

मनोरंजन

फिल्मों से पहले मॉडलिंग करती थी ये एक्ट्रेस, 4 साल पहले हुई थी KRK से भिड़ंत

aajtak.in
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/6

'कॉकटेल' में एक सीधी-साधी लड़की मीरा और 'हैपी भाग जाएगी' की खुशमिजाज हैपी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस डायना पेंटी अब आने वाली फिल्म लखनऊ सेंट्रल में नजर आने वाली हैं. डायना पेंटी आखि‍री बार केआरके के कमेंट को लेकर चर्चा में रहीं थीं.

  • 2/6

बता दें कि कॉन्ट्रोवर्सी से अकसर दूर रहने वाली डायना ने बेतुकी बातों के लिए मशहूर केआरके को उन पर किए गए कमेंट का करारा जवाब दिया था. दरअसल केआरके ने डायना के सरनेम को लेकर उन पर भद्दा कमेंट किया था.

  • 3/6

दरअसल केआरे के ने no panty day के मौके पर डायना पेंटी को ट्वीट कर कहा था कि अगर वह नो पैंटी डे पर उनके साथ डेट पर चलेंगी तो उन्हें वे 3 सुंदर पैंटी गिफ्ट करूंगा.' केआरके के इस बेहुदा कमेंट पर डायाना ने ट्वीट कर कहा था कि तुम्हारा हर वक्त बेहुदा बने रहना जरूरी नहीं.'

Advertisement
  • 4/6

डायाना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 15 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म लखनऊ सेंट्रल में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में वह सोशल एक्टिविस्ट के किरदार में नजर आएंगी.

  • 5/6

लखनऊ सेंट्रल में डायना फरहान अख्तर के सपने के सच करने में मदद करती दिखेंगी. इस फिल्म की कहानी एक आम इंसान की कहानी है जि‍सकी जिंदगी में एक बड़ी ट्रेजडी हो जाती है लेकिन वह इसके बावजूद भी अपने सपने को पूरा कर ही लेता है.

  • 6/6

डायना पेंटी लखनऊ सेंट्रल के अलावा फिल्म 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण' में आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement