बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का शॉर्ट्स को लेकर प्यार किसी से छिपा नहीं है. सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस में अपनी ज्यादातर जर्नी शॉर्ट्स पहने बिताई है. खासकर कि उन्हें अपना एक ग्रे शॉर्ट्स ज्यादा ही प्यारा था. फिनाले से कुछ समय पहले हुए एक टास्क में सिद्धार्थ ने ये ग्रे शॉर्ट्स शहनाज गिल को गिफ्ट किया था.
लेकिन अब इस ऑइकॉनिक ग्रे शॉर्ट्स की वापसी हो गई है. सोमवार को रिलीज हुए सिडनाज के म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में गौर करें तो, एक सीन के दौरान सिद्धार्थ ने ग्रे कलर के शॉर्ट्स पहने हैं.
एक सीन में सिद्धार्थ और शहनाज बेडरूम में रोमांस कर रहे हैं. वहां सिद्धार्थ ने ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ ग्रे कलर के शॉर्ट्स कैरी किए हैं.
फैंस का कहना है कि वे वहीं ग्रे शॉर्ट्स हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस हाउस में पहने थे. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो सिद्धार्थ ही कर सकते हैं.
बता दें, बिग बॉस हाउस में एक टास्क हुआ था. जब शिल्पा शेट्टी शो में मेहमान बनकर आई थीं. इस दौरान एक फन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स ने शो की अपनी खूबसूरत यादें बताते हुए एक दूसरे को खास गिफ्ट्स दिए.
सिद्धार्थ शुक्ला ने तब शहनाज गिल को अपने ग्रे कलर के शॉर्ट्स दिए थे. सिद्धार्थ के शहनाज को शॉर्ट्स देने पर शिल्पा शेट्टी समेत सभी घरवाले जोर-जोर से हंसे. वहीं, शहनाज ने सिद्धार्थ को अपनी लिपस्टिक तोहफे में दी.
बता दें, सिडनाज के सॉन्ग भुला दूंगा को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस म्यूजिक वीडियो को 10 घंटे में 10 मिलियन व्यू मिले. गाने को मिल रहे प्यार को देख सिडनाज काफी खुश हैं.
यूट्यूब पर ये सॉन्ग नंबर 1 पर ट्रेंड हो रहा है. 24 मार्च को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. फैंस को सिडनाज की केमिस्ट्री काफी पसंद रही है.