टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए हॉट फोटोशूट से तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोग्राफर लव इसरानी की इन तस्वीरों में दिलजीत काफी ग्लैमरस और सेक्सी लुक में दिखाई दे रही हैं.
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि बीच में वह 86 किलो की हो गई थीं. वजन कम करने की अपनी कहानी भी उन्होंने फैन्स के साथ यहां शेयर की है.
दिलजीत ने वेट लॉस जर्नी के दौरान खूब जिम किया और स्ट्रिक्ट डाइट चार्ट को फॉलो किया. बता दें कि दिलजीत का एक बेटा भी है.
एक्ट्रेस दलजीत कौर को उनके फैन्स सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की अंजलि के तौर पर जानते हैं.
दलजीत ने सीरियल कुलवधु और सूर्यकमल दो हंसों का जोड़ा में अपने को-स्टार रहे एक्टर शालीन भनोत के साथ 9 दिसंबर 2009 को शादी की थी.
दिलजीत कौर और शालीन भनोत का तलाक 2015 में हुआ था. दिलजीत ने इसकी वजह डोमेस्टिक वॉइलेंस, दहेज और प्रताड़ना बताया था.
दिलजीत कौर का जन्म 15 नवंबर 1982 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ है.
एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने जी टीवी के ड्रामा शो मंशा से टेलीविजन पर डेब्यू किया. और इसके बाद वह सीआईडी, आहट और रात होने को है जैसे शोज में भी दिखीं.
दिलजीत कौर ने 2004 में मिस पुणे का खिताब जीता था इसके साथ ही वह मिस नेवी, मिस मुंबई और मिस महाराष्ट्र क्वीन जैसे कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं.