खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पटानी और उनके कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ उनके ब्रेकअप और लिंकअप्स की खबरें बी- टाउन में अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब जो खबर आ रही है वो भी किसी हॉट न्यूज से कम नही है. इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने से पहले दिशा पटानी की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमें वह 70 के दशक की हीरोइन जैसे लग रही हैं.
दिशा ने यह फोटोशूट तब कराया था जब वह केवल 17 साल की थीं लेकिन इन पिक्चर्स में दिशा पटानी 17 साल की बिल्कुल भी नहीं लग रही हैं.
बेशक दिशा, तब से लेकर अब तक बेहद बदल गई हैं.
असल में, उनके फैंस को यह महसूस करने में थोड़ी देर लग रही है कि इन तस्वीरों में भी बी- टाउन दीवा दिशा पटानी इतनी सुंदर लग रही हैं.
हालांकि इन तस्वीरों में दिशा का लुक एकदम सिंपल लग रहा है.
बॉलीवुड फिल्म एम. एस. धोनी से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अपना डेब्यू करने वाली दिशा पटानी की फैन फॉलोइंग दिन भर दिन बढ़ती जा रही है. इंटरनैशनल स्टार जैकी चैन के साथ कुंग फू में नजर आईं दिशा के फैन्स देश से बाहर भी हैं.
इस फोटोशूट में दिशा ने अलग-अलग लुक ट्राई किए हैं जिनमें वह 70 के दशक की अदाकारा जैसे दिखाई दे रही है. उनके फोटोज को देख कर लग रहा है जैसे उन्होंने किसी साड़ी ब्रैंड के लिए शूट कराया है.
आज की बात करें तो बी- टाउन क्ट्रेस दिशा पटानी के इंस्टाग्राम अकांउट पर फैंस को उनके हॉट बोल्ड और सेक्सी फोटोज देखने को मिलेगी. कभी बिकनी मे एंजॉय करती तो कभी शॉर्ट ड्रेस में नजर आने वालीं दिशा पटानी की ये तस्वीरें वाकई उनके फैन्स के लिए एक ट्रीट की तरह हैं.