Advertisement

मनोरंजन

टाइगर से पहले कसौटी स्टार की गर्लफ्रेंड थीं द‍िशा पाटनी, इसलिए टूटा रिश्ता

aajtak.in
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/8

टाइगर श्रॉफ और द‍िशा पाटनी का र‍िलेशन चर्चा में बना रहता है. लेकिन टाइगर श्रॉफ से पहले द‍िशा पाटनी टीवी शो कसौटी ज‍िंदगी की 2 के स्टार पार्थ समथान को डेट कर चुकी हैं. र‍िपोर्ट के मुताबिक दोनों र‍िलेशन में 3 साल तक रहे लेकिन जब द‍िशा को पार्थ के व‍िकास गुप्ता संग र‍िलेशन के बारे में पता चला तो उन्होंने ब्रेकअप करना सही समझा.

  • 2/8

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, द‍िशा पाटनी का पार्थ संग र‍िश्ता उनके चीट करने की वजह से टूटा था. पार्थ को द‍िशा ने कई बार र‍िश्ता बनाए रखने के मौके द‍िए. लेकिन जब द‍िशा को पता चला कि व‍िकास और पार्थ दोनों र‍िलेशन में हैं तो उन्होंने र‍िश्ता खत्म करना सही समझा. द‍िशा ने पार्थ और व‍िकास की साथ में कई तस्वीरें भी देखी थीं.

  • 3/8

वैसे पार्थ से जब ब‍िग बॉस कंटेस्टेंट व‍िकास गुप्ता संग र‍िलेशन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ये सब बकवास बातें हैं. हालांकि दोनों के र‍िश्ते पर टीवी क्वीन एकता कपूर मुहर लगा चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/8

साल 2016 में द‍िए एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने पार्थ और व‍िकास के र‍िश्ते का खुलाया किया था. एकता ने ये सब व‍िकास का फेवर लेते हुए बताया था क्योंकि पार्थ ने व‍िकास पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था और उनकी फीस न देने का आरोप लगाया गया था.

  • 5/8

एंटरटेनमेंट पोर्टल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक एकता कपूर ने कहा था, पार्थ ने विकास पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया और उसके 20 दिन बाद दोनों बैंकाक में छुट्टियां मना रहे थे. मैं यह इसलिए जानती हूं, क्योंकि उस वक्त मैं भी न्यू ईयर मनाने वहां गई थी. मैंने विकास के प्रति उनके प्यार के कई वीडियो देखे हैं.

  • 6/8

एकता कपूर ने यह भी कहा था कि विकास से रिश्ता खत्म हो गया तो पार्थ उनके खिलाफ हो गए. लेकिन वे यह भी भूल गए कि विकास ने उनका करियर बनाया है. सालों तक किसी के साथ र‍िश्ते में रहने के बाद छेड़छाड़ का आरोप लगाना आसान है. पहले एक्ट्रेसेस ऐसा किया करती थीं, लेकिन अब एक्टर्स ने भी इसे अपना हथियार बना लिया है.

Advertisement
  • 7/8

बता दें पार्थ और व‍िकास का पैचअप हो चुका है. इन दिनों वो कसौटी ज‍िंदगी की को स्टार एर‍िका को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने अब तक र‍िश्ते की बात को एक्सेप्ट नहीं किया है.

  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement