Advertisement

मनोरंजन

दिव्यांका की शादी की रस्में हुई शुरू, देखें हल्दी की बेहतरीन तस्वीरें

aajtak.in
  • 07 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/16

दिव्यांका त्रिपाठी की 8 जुलाई को विवेक दहिया के साथ शादी है. शादी की रस्में जोरों पर हैं और 6 जुलाई को उनकी हल्दी की रस्म की गई.

  • 2/16

दिव्यांका इस सेरेमनी के दौरान बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं.

  • 3/16

दिव्यांका ने अपनी हल्दी सेेरेमनी को अपने परिवार के साथ खूब इन्जॉय किया.

Advertisement
  • 4/16

'द वेडिंग स्टोरी' ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें डाली हैं.

  • 5/16

दिव्यांका की मेहंदी सेरेमनी भोपाल में की गई. इस मौके पर दिव्यांका ने जमकर मस्ती की.

  • 6/16

दिव्यांका के चेहरा पर लगी हल्दी से दिव्यांका का चेहरा और ख‍िल रहा था.

Advertisement
  • 7/16

भोपाल की बेटी और टीवी इंडस्ट्री की फेवरेट दुल्हन दिव्यांका की हल्दी सेरेमनी भी खास रही.

  • 8/16

दिव्यांका येलो रंग के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

  • 9/16

सबको देख ऐसा लग रहा है जैसे येलो थीम है. सब येलो कपड़े पहने नजर अा रहे हैं.

Advertisement
  • 10/16

मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए हल्दी सेरेमनी का पूरा माहौल उसी तरह के रंगों में रंगा था.

  • 11/16

दिव्यंका और विवेक की सगाई इसी साल जनवरी में हुई थी.

  • 12/16

दिव्यांका तस्वीरों में भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

  • 13/16

सूत्रों के मुताबिक इस लहंगे को फंक्शन से चंद दिन पहले दिव्यांका की मां नीलम ने एक रात में बैठकर तैयार किया. वे दिव्यांका से स्काइप पर जुड़ी रही.

  • 14/16

भारतीय परंपरा के अनुसार शादी में हल्दी के शगुन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

  • 15/16

दिव्यांका अपनी शादी के आयोजन का बिंदास अंदाज में लुत्फ उठा रही हैं.

  • 16/16

उनकी मां समेत परिवार के बाकी सदस्यों ने उन्हें हल्दी लगाकर ये रस्म पूरी की.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement