रविवार को एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दहिया का रिसेप्शन चंडीगढ़ में सेलिब्रेट किया गया.
दिव्यांका मेहरून और गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. विवेक भी डार्क ब्लू कोट में काफी हैंडसम दिख रहे थे.
ऐसा बताया जा रहा है कि
मुंबई के डिजाइनर निलेश उर्फ एनजे ने दिव्यांका के वेडिंग आउटफिट्स तैयार किए हैं.
2011 में मिस्टर चंडीगढ़ का टाइटल जीतने के बाद विवेक ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. विवेक फिलहाल दिव्यांका के साथ सीरियल 'ये है मोहब्बतें' शो में एसीपी अभिषेक का किरदार निभा रहे हैं.
ऐसी खबरें हैं कि 14 जुलाई को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होगी. इस पार्टी में उनके फिल्मी जगत के लोग शामिल होंगे. बता दें कि दोनाें की शादी 8 जुलाई को भोपाल में हुई थी.