इस साल शादी के बंधन में बंधे विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी इनदिनों उदयपुर में अपने मिनी हनीमून को एंजॉय कर रहे हैं. उदयपुर की लेक पिचोला में शिकारा राइड एंजॉय करते दिव्यंका और विवेक.
दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर उदयपुर में बिताए गए रोमांटिक पलों की तस्वीरों को शेयर किया है.
उदयपुर में दिव्यांका और विवेक का फोटो पोज.
शूटिंग से ब्रेक लेकर इस छोटे से हॉलीडे पर निकले दिव्यांका और विवेक काफी रिलैक्स नजर आए.
मोहब्बत के साथ विवेक दहिया तस्वीर क्लिक करवाते हुए. जी हां बोटमैन का नाम ही मोहब्बत है.
शानदार लुक में विवेक और दिव्यांका.
उदयपुर में दिव्यांका और विवेक ने मेहमाननवाजी का कितना लुत्फ उठाया इसका अंदाजा इस तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है.
दिव्यांका ने अपने होटल की बालकनी से लेक के शानदार दृश्य को क्लिक किया.
इस मिनी हनीमून के दौरान विवेक और दिव्यांका ने इस अंदाज में ली सेल्फी.