Advertisement

मनोरंजन

2016 में ये टीवी सितारे बंधे शादी के बंधन में

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/10

धीरज धूपर और विनी अरोड़ा: 16 नवंबर को 'ससुराल सिमर का' के प्रेम और 'उड़ान' की टिया दिल्ली में सात जन्मों के लिए एक हो गए. विनी ने शादी के रेड लहंगा-चोली पसंद किया तो वहीं धीरज ब्लैक शेरवानी में नजर आए.

  • 2/10

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया: इस शादी को टीवी की दुनिया की सबसे बेहतरीन शादी का दर्जा दिया जा सकता है. मीडिया का इतना अटेंशन शायद ही पहले किसी टीवी कपल की शादी को मिला हो. 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर मिले इन दोनों एक्टर्स ने इस साल भोपाल में 8 जुलाई को शादी की थी.

  • 3/10

हुनर हाली और मयंक गांधी: दोनों ने इस साल बड़े ही शांत तरीके से 28 अगस्त को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी.

Advertisement
  • 4/10

जसवीर कौर और विशाल मडलानी: टीवी एक्ट्रेस जसवीर ने 7 मार्च को विशाल को अपना हमसफर बनाया. जसवीर ने ब्राइडल व्हाईट साड़ी पहनी थी और विशाल ने व्हाईट कुर्ता और रेड धोती को चुना था.

  • 5/10

सनाया ईरानी और मोहित सहगल: 'मिले जब हम तुम' के सेट में दोनों को प्यार हुआ और दोनों इस साल 25 जनवरी को गोवा में हमेशा के लिए एक हो गए.

  • 6/10

साहिल मेहता और ईशा दनाइत: 'सुहानी सी एक लड़की' में युवराज बिरला के रोल के लिए फेमस साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा से 1 मई को महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी कर ली.

Advertisement
  • 7/10

मिहिका वर्मा: मीहिका ने सीक्रेट सेरेमनी में एनआरआई बिजनेसमैन से 27 अप्रैल को शादी की.

  • 8/10

संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी: 16 जुलाई को दोनों ने दिल्ली में शादी की थी. हालांकि शुरुआत में संभावना के माता-पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन बाद में वो मान गए.

  • 9/10

 शिखा सिंह और करण शाह: 'कुमकुम भाग्य' की आलिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंज करण से 1 मई को शादी की. करण एक प्रोफेशनल पायलट हैं.

Advertisement
  • 10/10

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय: 16 दिसंबर को दोनों कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement