तमाम सुर्खियों और विवादों के बाद जब मौका दिवाली का था, तो सेलिब्रेशन के बिना बात कैसे बनती. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जमकर मस्ती की. कंगना रनोट को ही देख लीजिए. इतनी शिद्दत से रंगोली बनाते आपने उन्हें किसी फिल्म में भी नहीं देखा होगा.
कंगना ने बहन रंगोली के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. रंगोली ने अपने टि्वटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें शेयर भी की हैं.
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में ही दिवाली मनाई. उन्हें घर की कितनी याद आ रही थी, इसका पता उनके ट्वीट से ही लग जाता है. उन्होंने ये तस्वीरे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि त्योहार के मौके पर घर की बहुत याद आती है.
हाल ही में मम्मी बनी सोहा अली खान ने भी दिवाली पर ड्रेसअप होना का मौका नहीं छोड़ा. पिंक और येलो लहंगे में उन्होंने ये खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
वहीं करीना कपूर खान इस दिवाली नजर आईं एकदम रॉयल लुक में. मांग में सिंगूर और क्रीम गोल्डन कॉम्बिनेशन का उनका ये लहंगा सच में ही उनके नायाब लुक दे रहा है.
मलाइका अरोड़ा खान ने भी दिवाली पर काफी एलिगेंट लुक लिया. अक्सर बोल्ड ड्रेसेज में नजर आने वाली मलाइका का ये लुक सच में ही काबिले तारीफ है.
मीरा कपूर ने भी दिवाली सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सिंपल मेकअप के साथ भी मीरा इन तस्वीरों में काफी सुंदर दिख रही हैं.
शिल्पा शेट्टी जिस अंदाज में साड़ी पहनती हैं, उससे कई लड़कियों को स्टाइलिंग टिप्स मिल जाते हैं. उनके इस दिवाली लुक को देखकर भी ऐसा ही लगता है.
करिश्मा कपूर की ये दिवाली फोटो बेहद खूबसूरत है. ऐसा लगता है कि करिश्मा ने रोशनी फैलाने से जुड़े इस त्योहार के असली मकसद को फोटो में दिखाने की कोशिश की है.
वहीं चुलबुली काजोल पति अजय देवगन के साथ खादी कॉटन की साड़ी में हमेशा की तरह दिल जीतती नजर आईं.
दिवाली के मौके पर भी हमेशा की तरह ट्रेडीशनल लुक में नजर आईं विद्या बालन. विद्या जल्द ही फिल्म तुम्हारी सुलु में भी नजर आने वाली हैं.