Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss 10 की सबसे हॉट कंटेस्टेंट लोपामुद्रा की ये Hot pics देखीं आपने?

aajtak.in
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • 1/10

इनदिनों बिग बॉस 10 में अपनी हॉटनेस के चलते दर्शकों में चर्चा का विषय बनी हुईं घर की सदस्य लोपामुद्रा राउत के बोल्ड अंदाज के चर्चे सोशल मीडिया पर भी खूब हो रहे हैं. 'मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंटल 2016' में सेकंड रनर-अप रहीं ब्यूटी क्वीन लोपामुद्रा बिग बॉस से पहले इंस्टाग्राम पर भी अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी हैं. लोपामुद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. आइए देखें उनकी ये खास तस्वीरें:

  • 2/10

लोपामुद्रा बिग बॉस के घर में किसी फैशनिस्टा से कम नजर नहीं आती. उन्हें 'मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंटल 2016' में बेस्ट कॉस्ट्यूम के खि‍ताब से भी नवाजा जा चुका है.

  • 3/10

हाल ही की बात करें तो लोपामुद्रा बिग बॉस के शो के लेटेस्ट एपिसोड में बानी जज के साथ कैट फाइट को लेकर चर्चा में है. टास्क के दौरान बानी के साथ हुई हाथापाई के बावजूद वह डटी रहीं और उन्होंने टास्क में जीत हासिल की.

Advertisement
  • 4/10

बिग बॉस के दिए गए इम्यूनिटी टास्क को जीतने के बाद वह इस हफ्ते नोमिनेशन से फ्री हो गई हैं.

  • 5/10

शो में बानी जज के साथ बड़ रही लोपा की अनबन अब देखते हैं शो में क्या नया पंच ऐड करती है?

  • 6/10

आपको बता दें कि लोपमुद्रा नागपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर चुना है.

Advertisement
  • 7/10

लोपमुद्रा ने मिस इंडिया गोवा 2013 का खिताब अपने नाम किया था जिसके कारण उन्हें फेमिना मिस इंडिया 2013 में डायरेक्ट एंट्री मिली थी.

  • 8/10

इन सबके अलावा वह फेमिना मिस इंडिया 2014 का भी हिस्सा बनी थीं और इस प्रतियोगिता में उन्हें मिस बोल्ड ब्यूटीफुल का खिताब मिला था.

  • 9/10

2014 के मिस दीवा ब्यूटी पीजेंट में लोपमुद्रा टॉप 7 फाइनलिस्ट में शामिल थीं.

Advertisement
  • 10/10

लोपमुद्रा को कत्थक, गिटार बजाना, गाना, घूमना और सोशल वर्क करना बहुत अच्छा लगता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement