Advertisement

मनोरंजन

सैफ के लिए एक बार फिर दुल्हन बनी प्रेग्नेंट करीना

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • 1/6

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में हार्पर्स बाजार ब्राइड के लिए शानदार शूट करवाया है. इस शूट में करीना और सैफ की रॉयल कैमिस्ट्री वाकई शानदार नजर आ रही है.

  • 2/6

मैगजीन के लिए करवाए गए इस शूट में प्रेग्नेंट करीना ब्राइडल अवतार में क्या खूब नजर आ रही है.

  • 3/6

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हार्पर्स बाजार के नवंबर महीने में जारी होने वाले रॉयल इशू के लिए ये शूट करवाया है.

Advertisement
  • 4/6

इस शूट में बेगम करीना कपूर खान ने सब्यसाची के लहंगे और डि‍जाइनर अनामिका खन्ना की केप पहने हुए नजर आ रही हैं.

  • 5/6

इस शूट में करीना के ब्राइडल लुक से नजर हटा पाना वाकई मुश्किल है. जेम स्टोन से जड़ी नथ पहने करीना वाकई रायल ब्राइड की मिसाल नजर आ रही हैं. इस शूट में करीना कपूर की ज्वैलरी कलेक्शन जिसमें नथ, अंगूठी, हाथफूल शामिल है 'जेम प्लाजा' और 'ज्ञान' की ओर से है.

  • 6/6

हार्पर्स मैगजीन के इस स्पेशल और रॉयल शूट को फोटोग्राफर आर बरमन ने.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement