Advertisement

मनोरंजन

जब स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में लिया हिस्सा, एकता ने शेयर किया वीडियो

aajtak.in
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 1/10

प्रोड्यूसर एकता कपूर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की दोस्ती तो किसी से छिपी नहीं हैं. दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. अब एकता ने स्मृति ईरानी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. साथ ही स्मृति ईरानी की तारीफ के पुल बांधे हैं.

  • 2/10

एकता ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'मेरी फ्रेंड स्मृति के लिए एप्रिसिएशन पोस्ट, जिसने अपना करियर मिस इंडिया कॉप्टीशन में पार्ट लेकर शुरू किया, वो ये खिताब तो नहीं जीत पाई लेकिन घर-घर में पहचानी जानी लगीं.'

  • 3/10

'ये उन लोगों के लिए है यो सोचते हैं कि सक्सेस आसानी से मिल जाती है... ये बहुत मुश्किल है, बहुत हार्ड है लेकिन उन लोगों को मिलती है जो कड़ी मेहनत करते हैं. स्मृति को घर-घर में पहचान मिलीं. आज वो मिनिस्टर हैं. उनकी पूरी पर्सनैलिटी बदल गई, पावरफुल और विनम्र पॉलिटिशियन.'

Advertisement
  • 4/10

'लेकिन जब उन्होंने शुरू किया, तो वो एक नम्र, शर्मीली, सिंपल लड़की थी जो बालाजी में आई थी... और हमें पता था कि उसकी मुस्कान दिल जीत लेगी.'

  • 5/10

एकता ने आगे लिखा- 'हाल ही में, उनके एक सहकर्मी ने उन्हें मदद के लिए फोन किया. स्मृति ने तुरंत उनकी मदद की. ये दिखाता है कि आज भी वो लोगों के साथ रिश्ते बनाकर रखती हैं जिन्होंने कभी एक बार उनके साथ काम किया था.

  • 6/10

ये विनम्रता और अपनी जड़ों से लगाव, उन्हें एक शानदार इंसान बनाता है. आपके ऊपर गर्व है मेरे दोस्त!'

Advertisement
  • 7/10

इस पोस्ट पर सुजैन खान ने कमेंट किया और स्मृति की तारीफ की. इस पर स्मृति ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाते हुए रिप्लाई किया है.

  • 8/10

मालूम हो कि स्मृति ईरानी ने 1998 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था. ये वीडियो उसी का है, जहां स्मृति अपने इंटरेस्ट के बारे में बता रही हैं. स्मृति बताती हैं कि उनकी पॉलिटिक्स में बहुत दिलचस्पी है.



  • 9/10

स्मृति ईरानी, एकता कपूर के शो कविता और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आई थीं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी बहुत बड़ा हिट शो था स्मृति की एक्टिंग को बहुत सराहना मिली थी.

Advertisement
  • 10/10

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement