एकता कपूर शनिवार को जुहू में मुक्तेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचीं. इस दौरान वो मास्क लगाए व्हाइट स्वेटशर्ट पहने दिखीं. एकता की मंदिर दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
मालूम हो कि एकता शुक्रवार को शनि मंदिर भी गई थीं. एकता भगवान में श्रद्धा रखती हैं. वो दर्शन करने के लिए मंदिर जाती रहती हैं.
वो अपने बर्थडे पर भी हर बार सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं. इस बार भी लॉकडाउन में मंदिरों के बंद होने के बाद भी एकता सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं.
लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद थे, इसलिए एकता ने बाहर से ही भगवान के दर्शन किए. एकता ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर किए थे.
कुछ समय पहले एकता वेब सीरीज 'एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड 2' को लेकर विवादों में घिर गई थीं. इस शो पर भारतीय सेना के अपमान का आरोप लगा था.
विवाद बढ़ता देख एकता ने इस
सीरीज में सेना से जुड़े विवादित सीन को हटा दिया था.
फोटोज- योगेन शाह