Advertisement

मनोरंजन

मलंग स्टार एली अवराम ने बिकिनी में शेयर की फोटो, फ्लॉन्ट किए टैटूज

aajtak.in
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस एली अवराम को पिछली बार फिल्म मलंग में एक अलग ही अंदाज में देखा गया था. इस फिल्म में उनके बदले हुए लुक में हेयरस्टाइल ही नहीं बल्क‍ि उनके टैटू भी शामिल थे. एक्ट्रेस ने मलंग लुक वाली ऐसी ही कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की है जिसमें वे ब्लैक ब्रालेट में अपना टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

  • 2/8

ब्लैक ब्रालेट पहने एली की इन तस्वीरों में उनके हाथों और बॉडी पर बने टैटू नजर आ रहे हैं. हालांकि ये टैटूज असली नहीं हैं लेकिन एली पर जंच रहे हैं.

  • 3/8

मलंग में एली अवराम ने जेसी का रोल प्ले किया था. उनका किरदार फिल्म में ज्यादा बड़ा तो नहीं लेकिन इंटरेस्ट‍िंग जरूर था. 

Advertisement
  • 4/8

एक इंटरव्यू के दौरान एली अवराम ने अपने इस कैरेक्टर पर खुशी जताई थी. उन्होंने कहा- 'जब मोहित सर ने मुझे कॉल किया तो मैं बहुत खुश हुई थी. मुझे यह फिल्म चाहिए थी इसलिए पहले ऑड‍िशन में ही मैंने अपने जबरदस्त परफॉर्म किया था.'

  • 5/8

एली ने अपने कैरेक्टर के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा था, 'जेसी का कैरेक्टर बड़ा ट्र‍िकी है. इस रोल के लिए टीम ने कई सारे लुक्स ट्राई किए ओर जब मैंने ड्रेडलॉक्स वाला विग पहना तो पूरी टीम को यह पसंद आया.'

  • 6/8

बॉडी पर टैटू बनवाने की बात पर एली ने बताया कि, 'टैटूज बनवाने से पहले मैंने मोहित सर से टैटू चुनने की परमिशन मांगी थी. इससे मैं अपने कैरेक्टर के बारे में समझ सकती थी. मैं कभी रेव पार्टीज में नहीं गई हूं लेकिन जेसी एक वाइल्ड चाइल्ड है. मैंने इस रोल को अपना बेस्ट दिया.'

Advertisement
  • 7/8

बता दें एली अवराम ने एक वीडियो शेयर कर टैटूज की असलियत भी बताई थी. वीडियो में वे अपने टैटूज धोते हुए नजर आ रही हैं. 

  • 8/8

फोटोज: Elli Avrram Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement