Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन में एली ने लिया बीटरूट स्पा, मेड बोली- एलियन लग रही हो

aajtak.in
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/8

एली अवराम लॉकडाउन में अपनी फिटनेस और स्कि‍न का खास ध्यान रख रही हैं. वे घर पर ही होममेड ट‍िप्स की मदद से अपनी स्किन का ख्याल रखने की कोश‍िश कर रही हैं. इस कोश‍िश में उन्होंने अब बीटरूट (चकुंदर) मास्क का तरीका अपनाया. बीटरूट मास्क लगाकर उन्होंने अपनी मजेदार फोटोज शेयर की है.

  • 2/8

इन तस्वीरों में एली चेहरे ही नहीं बल्क‍ि पूरी बॉडी पर बीटरूट मास्क लगाए नजर आ रही हैं. उन्होंने मास्क लगाए इन फोटोज पर हंसते हुए लिखा- 'बीटूरट की दुकान...बीटरूट के लिए प्यार.'

  • 3/8

दरअसल उन्होंने बीटरूट को पहले चेहरे पर लगाया था. बाद में उनकी होम स्टाफ ऊषा ने इसे पूरी बॉडी में लगाने का सुझाव दिया. एली आगे लिखती हैं- 'ऊषा (मेरे घर में जो काम करती है) ने कहा- मैम पूरी बॉडी में लगाते हैं. इसल‍िए हमने शुरू किया चेहरे से और बाद में पूरे शरीर में लगा लिया. बाद में उसने मुझे एलियन कह दिया...मुझे अच्छा लगा कि उसे पता है ये'. एली के इस मास्क वाले लुक को देखकर सेलेब्स ने भी कमेंट किया है.   

Advertisement
  • 4/8

एली इस लॉकडाउन में अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रख रही हैं. वे सोशल मीड‍िया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

  • 5/8

पिछले दिनों उनका एक वीड‍ियो वायरल हुआ था जिसमें वे घर के काम करने की कोश‍िश करती नजर आईं. उनके हाथ में पोंछा था और काम शुरू करने से पहले ही वे डांस करने लगीं.

  • 6/8

इससे पहले भी वे अपने वीड‍ियोज को लेकर चर्चा में रही हैं. उन्होंने ट‍िक टॉक पर पानी पूरी के लिए अपने प्यार को दर्शाया था.

Advertisement
  • 7/8

बात करें एली के कर‍ियर की तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्वीडन से की थी. एली की पहली स्वीडिश फिल्म क्राइम रोमांस ड्रामा थी. एली को बचपन से ही बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की चाह थी इसीलिए वह स्वीडन छोड़कर साल 2012 में इंडिया शिफ्ट हो गई थीं. एली एवराम ने बिग बॉस के सीजन 7 के बाद काफी चर्चा हासिल की थी.

  • 8/8

साल 2013 में उन्होंने मनीष पॉल के साथ फिल्म 'मिक्की वायरस' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. उन्हें पिछली बार मोहित सूरी की फिल्म मलंग में देखा गया था. इस मल्टीस्टारर फिल्म में दिशा पाटनी, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू जैसे सितारे उनके साथ दिखे थे.


Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement