लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हैं. ऐसे में 'कसौटी जिंदगी की' फेम एरिका फर्नांडीस भी घर में हैं. आज वह अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही हैं, लेकिन सिर्फ घर में.
लॉकडाउन के कारण एरिका फर्नांडीस ने खुद को बाहर की दुनिया से बिल्कुल अलग कर लिया है. सोशल मीडिया पर ही वह फैन्स से रूबरू हो रही हैं.
डीएनए के मुताबिक, घर के साधारण सेलिब्रेशन के बारे में एरिका ने बताया, 'इस साल मेरा बर्थडे को लेकर कोई प्लान नहीं है. इसलिए इस बार सिर्फ घर पर ही बिल्कुल साधारण सेलिब्रेशन होगा. ये दिन भी और दिनों की तरह ही होगा.'
एरिका ने आगे बताया, 'हालांकि ये जानकर मेरे पिता काफी शांत हैं कि मैं परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए बाहर की दुनिया और सोशल मीडिया से खुद को बिल्कुल अलग करने जा रही हूं.'
एरिका फर्नांडीस लॉकडाउन पीरियड को पॉजिटिव तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं और वह बिजी शूटिंग शेड्यूल के चलते जिन चीजों को नहीं कर पाती थीं उन्हें कर रही हैं.
एरिका इस दौरान कुकिंग पर भी खास ध्यान दे रही हैं. एरिका फर्नांडीस ने लॉकडाउन के बाद कई चीजें बनाई थीं और सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी किया था.
फोटो- ERICA JENNIFER FERNANDES_Official