ईशा देओल की एक के बाद एक गोदभराई की रस्म चल रही है.
पहले उनकी मम्मी हेमा मालिनी ने उनके लिए गोदभराई का फंक्शन रखा था. ईशा के सुसराल वालों ने भी सिंधी स्टाइल में इस रस्म को पूरा किया था.
अब ईशा की बहन आहना ने भी उनके लिए बेबी शावर रखा. मुंबई के होटल में यह फंक्शन रखा गया, जिसमें करीबी दोस्त शामिल हुए.
ईशा ने गाउन पहना था, जिसे डिजाइनर रॉकी एस ने डिजाइन किया था.
आहना ने पार्टी की थीम लैवेंडर रखी थी, क्योंकि यह ईशा का फेवरेट कलर है.
सूत्रों के मुताबिक मेहमानों को ब्लू या पिंक ड्रेस पहन कर आने को कहा गया था. जिन्हें लगता है ईशा को लड़का होगा वो ब्लू पहन कर आए और जिन्हें लगता है लड़की होगी वो पिंक पहन कर आए.
आहना ने बताया कि जब 3 साल पहले मैं प्रेग्नेंट थी, तब ईशा ने भी मेरे लिए सरप्राइज बेबी शावर रखा था. तो इस बार मेरा भी फर्ज था पार्टी देने का.
आहना ने इस पार्टी के लिए बहुत मेहनत की थी. मेहमानों के रिटर्न गिफ्ट भी सोच समझ कर लाया गया था. गिफ्ट्स के अलावा मेहमानों को कूकीज भी दिया गया.
आहना ने बताया कि ईशा के पति भरत ने उनकी बहुत मदद की. उन्होंने ईशा के गाउन की माप भी उन्हें लाकर दी.