Advertisement

मनोरंजन

Nude तस्वीरें शेयर करने वालीं ईशा गुप्ता का खुलासा, 'काली' कहते थे लोग

aajtak.in
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/7

इंटरनेट पर अपनी NUDE और बोल्ड तस्वीरों से तहलका मचा देने वालीं ईशा गुप्ता पर लोग तरह -तरह के कमेंट कर रहे हैं.

  • 2/7

इससे परेशान होकर 'बादशाहो' की स्टार ने कमेंट्स को ब्लॉक कर दिया है. लेकिन एक बात उनको हैरान करके गई है.

  • 3/7

दरअसल कई लोग ईशा को उनके रंग की वजह से काली कह रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा है कि रंग को लेकर कमेंट्स का श‍िकार वह लंबे समय से ही रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

ईशा का कहना है कि उनके कॉम्प्लेक्शन की वजह से उनको काली कहा जाता है. वह यह नहीं समझ पाती कि जब इस देश में 90% महिलाएं इसी कॉम्प्लेक्शन की हैं तो फिर इस तरह के कमेंट्स उनको सुनने को क्यों मिल रहे हैं.

  • 5/7

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ईशा गुप्ता सफल मॉडल भी रही हैं.

  • 6/7

यही नहीं, फीचर्स की वजह से उनकी तुलना एंजेलीना जॉली से की जाती है.

Advertisement
  • 7/7

वहीं ईशा मिस इंड‍िया कॉन्टेस्ट में सेकंड रनर अप, 2007 की मिस इंटरनेशनल, 2012 में मोस्ट डिजायरेबल वुमन में 8वीं रैंक, 2013 में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला में 55वां नंबर जैसे टैग्स हासिल कर चुकी हैं.
Pics: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement