बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भले बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. ईशा इन दिनों योग और प्रेरणादायक पोस्ट के जरिए फैन्स को सीख देने में लगी हैं. अब उन्होंने एक परफेक्ट हैंडस्टैंड करके भी दिखा दिया है.
ईशा गुप्ता ने एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इस फोटो में ईशा दीवार पर पैर टिकाए हाथों के बल उलटी खड़ी हैं. इस मोनोक्रोम फोटो में उनका पोस्चर देखने लायक है.
आजकल ईशा गुप्ता पॉजिटिव मैसेज देने और योग करने में ध्यान लगा रही हैं. उनके लेटेस्ट पोस्ट में आपको बहुत ही अच्छे और पॉजिटिव कैप्शन लिखे मिल जाएंगे. ईशा ने हाल ही में योग करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'अपनी आत्मा को जाने की इच्छा कर ली तो दूसरों को जानने की जरूरत नहीं है.'
एक और योग पोज में फोटो शेयर करते हुए ईशा गुप्ता ने लिखा, 'अगर मैं खुद को ढेरों कमियां होने के बाद भी प्यार कर सकती हूं तो मैं दूसरों को उनकी गलती पर बुरा क्यों समझ सकती हूं.'
बता दें कि इस साल अप्रैल में ईशा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड Manuel Campos Guallar के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिसियल कर दिया था. उन्होंने मैनुअल संग फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशन को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था.
फोटो के साथ ही उन्होंने स्पैनिश में लिखा था, 'मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.' तस्वीर में ईशा और मैनुअल मैचिंग कपड़ों में नजर आ रहे थे. मैनुअल एक बिजनेसमैन हैं और स्पेन में रहते हैं.
ईशा गुप्ता के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने इमरान हाशमी संग फिल्म जन्नत 2 से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने राज 3D, बेबी, हमशकल्स, रुस्तम, बादशाहो और पलटन जैसी फिल्मों में काम किया.
हालांकि वे पिछले साल से बड़े पर्दे से गायब हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म वन डे में देखा गया था अनुपम खेर स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
फिल्मों के अलावा ईशा गुप्ता को RejectX 2 नाम की वेब सीरीज में भी देखा गया था.
फोटोज: @egupta