Advertisement

मनोरंजन

यहूदी थी पहली मिस इंडिया, PAK के लिए जासूसी का लगा था आरोप

aajtak.in
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • 1/8

आजाद भारत की पहली मिस इंडिया एक इंडियन यहूदी लड़की थी जिसका इजरायल से कनेक्शन था. भारत की पहली मिस इंडिया कांटेस्ट कोलकाता में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में ईस्थर विक्टोरिया अब्राहम ने भी भाग लिया. वह बगदादी यहूदी बिजनेसमैन पिता रुबेन अब्राहम की संतान थीं. बाद में ईस्थर का स्क्रीन नाम प्रमिला ही चर्चित हो गया. बता दें कि उस समय सभी यहूदी कलाकार एक हिंदुस्तानी नाम जरूर रखते थे.

  • 2/8

बता दें कि मुंबई और कोलकाता में बसने वाले बहुत से यहूदियों ने शुरुआती दौर में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था. वहीं उस वक्त अच्छे घरों की लड़कियां फिल्मों और ब्यूटी कॉन्टेस्ट से दूर रहती थीं. वहीं बिजनेस फैमिली से होने के चलते प्रमिला को थोड़ी आजादी थी. उस वक्त प्रमिला की उम्र 31 साल की थी, फिर भी उन्हें इसमें हिस्सा लेने दिया गया क्योंकि एंट्री काफी कम आई थीं.

  • 3/8

एक और बड़ी वजह थी, प्रमिला कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी से ग्रेजुएट थीं, मॉडर्न थीं और सुंदर भी. मिस इंडिया बनने के बाद प्रमिला ने फिल्मी दुनियां यानी मुंबई का रुख किया और करीब तीस फिल्मों में काम किया. प्रमिला को बॉलीवुड की पहली महिला प्रोडयूसर भी कहा जाता है, प्रमिला ने एक प्रोडक्शन हाउस खोला सिल्वर प्रोडक्शंस. इस बैनर के तले प्रमिला ने 16 फिल्में बनाईं. अपनी फिल्मों की ज्वैलरी और कॉस्टयूम वो खुद डिजाइन किया करती थीं.

Advertisement
  • 4/8

हालांकि उनकी ननिहाल कराची में थी, इसलिए भी लोग आते जाते थे. प्रमिला को एक बार तनूजा और नूतन की मम्मी शोभना समर्थ ने भी अपनी डायरेक्शन वाली फिल्म में लिया था, फिल्म का नाम था हमारी बेटी. प्रमिला
के बारे में एक दिलचस्प बात ये है कि खलनायक में माधुरी दीक्षि‍त पर फिल्माया गया गाना- चोली के पीछे... मूल रूप से उनके लिए लिखा गया था.

  • 5/8

प्रमिला ने सैयद हसन अली जैदी उर्फ कुमार से शादी की थी. उन्होंने श्री 420 और मुगले आजम जैसी फिल्मों में काम किया है. वह एक शिया मुस्लिम थे. दिलचस्प बात ये है कि प्रमिला की बेटी नकी जहां भी 1967 में ईव्स वीकली की मिस इंडिया प्रतियोगिता की विनर बनीं. इस तरह मिस इंडिया बनने वाली मां बेटी की ये पहली जोड़ी थी.

  • 6/8

प्रमिला की जिंदगी से एक और दिलचस्प वाकया जुड़ा है, जब बॉम्बे के चीफ मिनिस्टर मोरारजी देसाई के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल मोरारजी देसाई को शक था कि वो देश भर के अलग अलग शहरों में घूमती हैं और पाकिस्तान के लिए जासूसी करती हैं. लेकिन उन्होंने बाद में साबित कर दिया कि वो अपनी फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन के लिए देश भर के शहरो में जाती हैं. हालांकि उनकी ननिहाल कराची में थी, इसलिए भी लोग आते जाते थे. वहीं प्रमिला को मिस इंड‍िया का ताज भी मोरारजी देसाई ने ही पहनाया था.

Advertisement
  • 7/8

ब्लॉगर विष्णु शर्मा के एक लेख के मुताबिक, प्रमिला की मौत 2006 में हुई और उनकी आखिरी फिल्म को उसी साल अमोल पालेकर ने डायरेक्ट किया था. हालांकि 1961 के पैंतीस साल बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम किया था.

  • 8/8

प्रमिला का सबसे छोटा बेटा हैदर अली अभी भी बॉलीवुड में सक्रिय है. कई फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद अब वो स्क्रिप्ट राइटिंग करने लगा है. जोधा अकबर हैदर अली ने ही लिखी थी. जोधा अकबर के गाने मौला मेरे मौला में वो परदे पर दिखा था.
Pics: Google/Wikipedia

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement