हमेशा से विवादों में रहने वाली एक्टर बॉबी डार्लिंग एक फिर से सुर्खियों में है. उन्होंने अपने पति रमणीक शर्मा पर घरेलू हिंसा और अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया है. जिसके चलते बॉबी डार्लिंग ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है. पिछले साल फरवरी में ही उन्होंने बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी. उनके पति रमणीक उनसे 15 साल छोटे से हैं.
शादी के बाद बॉबी ने अपना नाम पाखी शर्मा रखा. जबकि उनका बचपन का नाम पंकज शर्मा था. बॉबी डार्लिंग का बचपन से ही लड़कों की तरफ झुकाव था. उन्हें एहसास हो गया था कि वह बाकी लड़कों से अलग हैं. उनके इस तरह के बर्ताव से उनकी मां परेशान रहती थीं.
बॉबी डार्लिंग की मां बचपन में ही गुजर गई थी. घर में और सोसायटी में उन्हें बुरी नजरों से देखा जाता था. लेकिन बॉबी अपना हक पाने के लिए टस से मस नहीं हुईं और समलैंगिकों के अधिकारों के लिए लड़ीं. बॉबी हमेशा से ही अपनी पहचान को लेकर बिंदास रही हैं. उन्होंने कभी नहीं छुपाया कि वो दिल से लड़का नहीं लड़की हैं.
टीवी और फिल्मों की दुनिया का जाना माना नाम है बॉबी डार्लिंग. उन्होंने 1999 में बड़े पर्दे पर फिल्म ताल में छोटा सा रोल अदा किया था. जिसके बाद वह टीवी और फिल्मों में छोटे रोल्स निभाती रहीं. बॉबी ने बहुत सी फिल्मों में गे और ट्रांसजेंडर किरदार निभाए हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र तक 18 फिल्मों में गे किरदार निभाकर लिम्का बुक का रिकॉर्ड दर्ज कराया.
2006 में बॉबी डार्लिंग टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में दिखी थीं. छोटे पर्दे पर रियलिटी शो में पहली बार ऐसा कंटेस्टेंट देखने को मिला था. 2009 में टीवी शो 'सच का सामना' में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज खोले. इस शो को देखने के बाद उनके पिता और उनके संबंध सुधरे और दोनों एक-दूसरे के करीब आए.