Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस की EX कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड अवतार, PHOTOS वायरल

aajtak.in
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • 1/8

आज से बिग बॉस-11 टीवी पर शुरू होने वाला है. शो ऑन एयर होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं इस शो की एक एक्स कंटेस्टेंट भी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर छाई हुई हैं. हम बात कर रहे हैं सरबियन ब्यूटी नताशा स्टोनकोविक की. वह बिग बॉस-8 का हिस्सा बनकर पॉपुलर हुई थीं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही उन्होंने बिकिनी में तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं.

  • 2/8

नताश ने अर्जुन रामपाल की हालिया रिलीज फिल्म डैडी में आइटम सॉन्ग किया था. गानें में उनके डांस मूव्ज और खूबसूरत अदाओं ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

  • 3/8

वह बादशाह के साथ पॉपुलर वीडियो सॉन्ग 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे' में नजर आई थीं. इस गाने में बादशाह और नताशा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. यह सॉन्ग आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.

Advertisement
  • 4/8

उन्होने प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में एक डांस नंबर किया था. इसके अलावा वह कई विज्ञापनों में नजर आई हैं.

  • 5/8

नताशा ने 'सेवन ऑवर्स टू गो', एमी जैक्सन, ढिश्कियाऊं में काम किया है.

  • 6/8

नताशा के टीवी एक्टर एली गॉनी से अफेयर होने की खबरे थीं. लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को खत्म कर लिया.

Advertisement
  • 7/8

उनका जन्म सर्बिया में हुआ है. जहां वह 17 सालों तक बैलेट डांस स्कूल गईं. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.

  • 8/8

नताशा बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए 2012 में मुंबई आईं. उन्होंने एड फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत की.
(PICTURES- INSTAGRAM/NATASA STANKOVIC)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement