बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स अश्मित पटेल और महक चहेल अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अश्मित और महक ने एक दूसरे के साथ सगाई भी की. लेकिन अब अश्मित और महक का रिश्ता टूटने की खबरें आ रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अश्मित और महक ने अपनी 5 साल की रिलेशनशिप और सगाई तोड़ दी है. बता दें कि अश्मित और महक बीते लंबे समय से लिव इन में रह थे और दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी जबरदस्त थी.
प्यार और बॉन्डिंग होने के बावजूद कुछ महीनों पहले ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और तब से ये कपल एक दूसरे से अलग रह रहा है.
सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अश्मित और महक ने साल 2017 में अगस्त के महीने में एक दूसरे से सगाई की थी. सगाई के बाद कपल साल 2018 में एक हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहा था.
लेकिन दोनों के बीच कंपेटिबिलिटी इश्यूज होने लगे, जिसे देखते हुए अश्मित और महक ने अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया, ताकि वो एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें.
एक दूसरे को समय देने के बाद भी महक और अश्मित के बीच चीजें सुधरने के बजाए बिगड़ती चली गईं और कुछ महीनों पहले दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता और सगाई तोड़ दी.
TOI से बात करते हुए महक ने इस बात को कंफर्म किया कि उन्होंने अश्मित को छोड़ दिया है. वहीं दूसरी ओर अश्मित ने भी महक से रिश्ता टूटने की खबर को सही बताया है.
बता दें कि अश्मित बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आए थे, जबकि महक सीजन 5 में बिग बॉस में आईं थी. शो के बाद दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी.
(PHOTOS: INSTAGRAM)