Advertisement

मनोरंजन

खुलासा- असल में शर्मीली हैं सनी लियोनी, शाहरुख ने यूं की मदद

aajtak.in
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/15

एक्ट्रेस और एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोनी ने कहा है कि वह शर्मीले स्वभाव की हैं. बॉलीवुड में करिअर बना रहीं सनी ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा है कि वह अंतर्मुखी भी हैं, लेकिन इससे बाहर आने में शाहरुख खान ने उनकी मदद की है. शाहरुख खान की फिल्म रईस में सनी लैला मैं लैला गाने में एक्टिंग की थी. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा है कि वह आमिर खान से एक्टिंग की कोचिंग भी ली है और उनकी तमन्ना सलमान खान के साथ काम करने की भी है.

  • 2/15

लैला मैं लैला गाने को लेकर सनी लियोनी ने कहा है कि ये उनकी जिंदगी का बेहतरीन मौका था. पॉर्न फिल्मों में सनी के काम करने की वजह से काफी लोग मानते हैं वह बोल्ड स्वभाव की होंगी, लेकिन 35 साल की एक्ट्रेस असल में उलटी स्वभाव की हैं. सनी ने कहा है कि शाहरुख खान के साथ रईस के प्रमोशन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने लोगों से घुलने-मिलने के तरीके सीखे. शाहरुख खान ने उन्हें नए लोगों से मिलने में मदद की. आमिर खान के बारे में सनी ने कहा कि उन्होंने हिन्दी सीखने और नया काम करने में उनकी मदद की. सनी सोशल साइट्स खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. आगे आप देख सकते हैं हाल ही में सनी की शेयर की गईं चुनिंदा फोटोज...

  • 3/15


Advertisement
  • 4/15


  • 5/15


  • 6/15


Advertisement
  • 7/15


  • 8/15


  • 9/15


Advertisement
  • 10/15


  • 11/15


  • 12/15


  • 13/15


  • 14/15


  • 15/15


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement