बिग बॉस सीजन 13 रोमांचक मोड़ पर है. सीजन 13 किस कदर हिट है इसका अंदाजा शो की टीआरपी रेटिंग से लगता है. शो के विनर को लेकर कई नामों पर अंदाजा लगाया जा रहा है.
हर किसी के अपने-अफने फेवरेट्स हैं. अब सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने अपने टॉप-2 कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में शिल्पा शिंदे ने बताया कि उनके हिसाब से असीम रियाज और शहनाज गिल टॉप 2 कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं.
शिल्पा ने कहा- मैंने असीम-शहनाज को टॉप 2 में देखती हूं. शो में उन दोनों का योगदान काफी अहम है. वे रियल हैं. उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी के कई शेड्स दिखाए हैं.
शिल्पा शिंदे ने तीसरे फाइनलिस्ट का नाम बताते हुए चैनल पर तंज कसा. एक्ट्रेस का कहना है कि सिद्धार्थ तो चैनल का फेवरेट है इसलिए वो टॉप 3 में जगह बना ही लेगा.
शिल्पा शिंदे ने ये भी कहा कि चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को विनर भी बनाएगा. एक्ट्रेस ने कहा- सिद्धार्थ को चैनल का सपोर्ट है इसलिए वो ट्रॉफी भी जीतेगा और टॉफी भी.
मेकर्स पर आरोप लगाते हुए शिल्पा ने कहा- जब असीम शो में अच्छा करता है, तब ऐसा कुछ किया जाता है कि वो डाउन हो जाए. जब शहनाज अच्छा कर रही थी, तो उसकी भी पॉपुलैरिटी को बर्बाद करने की कोशिश की गई. वहीं सिद्धार्थ को हीरो दिखाया जाता है.
शिल्पा शिंदे ने चैनल पर सिद्धार्थ को फेवर करने, वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया है. शिल्पा को ये भी लगता है कि सिद्धार्थ असीम की पॉपुलैरिटी से जलते हैं.
दूसरी तरफ, बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला की असीम रियाज और शहनाज गिल संग लड़ाई चर्चा में है. अपकमिंग एपिसोड में असीम और सिद्धार्थ का फिर से झगड़ा होगा.