Advertisement

मनोरंजन

8 जून सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किए थे मैसेज, चैट रिवील

दिव्येश सिंह/साहिल जोशी
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST
  • 1/11

सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोज नए सच सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में हैं और आए दिन और ज्यादा फंसती जा रही हैं. रिया और सुशांत पिछले काफी समय से रिश्ते में थे और साथ रहते थे. एक्टर की मौत से पहले रिया ने उनका घर छोड़ दिया था. माना जाता है कि दोनों के बीच लड़ाई हुई  थी, हालांकि ये किस बारे में थी इसका पता ढंग से नहीं लग पाया है.

  • 2/11

अब रिया चक्रवर्ती और डायरेक्टर महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि रिया सुशांत संग अपने रिश्ते को लेकर खुश नहीं थीं. इस चैट से इशारा इस ओर भी जाता है कि रिया के पिता को भी सुशांत संग उनका रिश्ता नागवार था.

  • 3/11

जांच एजेंसीज के सूत्रों के मुताबिक 8 जून को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ दिया था. उनके घर से निकलने के बाद रिया ने डायरेक्टर महेश भट्ट को कुछ मैसेज किए थे. अपनी बात की शुरुआत रिया ने कुछ ऐसे की थी. उन्होंने महेश को मैसेज किया-

"आयशा अब आगे बढ़ गई है सर. भारी मन और राहत के साथ."

Advertisement
  • 4/11

आयेशा, रिया की फिल्म जलेबी में उनके किरदार का नाम था. इस फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. मैसेज में आगे लिखा गया-
"हमारी लास्ट कॉल मेरे लिए जगाने वाली थी. आप मेरे लिए एंजेल हैं. आप तब भी थे और अब भी हैं."

  • 5/11

सूत्रों के मुताबिक, इस मैसेज के जवाब में भट्ट ने लिखा-

"अब पीछे मुड़कर मत देखना. जो कभी नहीं हो सकता वो करके दिखाओ. तुम्हारी पिता को मेरा प्यार. वो अब खुश होंगे."

  • 6/11

इसके जवाब में रिया चक्रवर्ती ने लिखा-
"अब कुछ हिम्मत मिल गई है, और आपने उस दिन फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा था उससे मैं उनके लिए स्ट्रांग बन पाई. वो भी आपको प्यार भेजते हैं और हमेशा स्पेशल बने रहने के लिए शुक्रिया."

Advertisement
  • 7/11

भट्ट ने आगे जवाब दिया- "तुम मेरी बच्ची हो. मुझे अब हल्का महसूस हो रहा है. रिया ने उन्हें फिर मैसेज कर कहा- अरे मेरे पास आपको कहने के लिए शब्द नहीं है सर. जो भी बेस्ट इमोशन है मैं आपके लिए फील करती हूं. भट्ट ने इसका जवाब देते हुए लिखा- बहादुर बनने का शुक्रिया."

  • 8/11

ये बातचीत और आगे बढ़ी और रिया ने एक और मैसेज किया- आपने एक बार फिर मेरे कटे परों को ठीक कर दिया. एक जिंदगी में दो बार ऐसा करना लगभग भगवान बन जाना होता है. इस मैसेज के साथ रिया ने रेनबो और डांस करती हुई लड़की वाली इमोजी भी लगाई.

  • 9/11

बता दें कि रिया ने पुलिस और एजेंसीज को दी अपनी स्टेटमेंट में बताया था कि सुशांत ने उन्हें घर से चले जाने को कहा था. जब्ल्की महेश भट्ट को भेजे गए उनके मैसेज किसी और बात की ओर ही इशारा करते हैं. इन मैसेजेज को  देखकर को लगता है कि रिया के पिता उनके और सुशांत के रिश्ते से खुश नहीं थे और महेश भट्ट ने भी इस रिश्ते के खिलाफ ही सलाह उन्हें दी थी.

Advertisement
  • 10/11

सूत्रों के मुताबिक, रिया ने कुछ और लोगों को सुहंत की बीमारी के बारे में बताया था. बता दें कि महेश भट्ट ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि वे सुशांत से सिर्फ दो बार मिले थे. उसमें से एक फरवरी 2020 का समय था, जब रिया के कहने पर वे सुशांत के घर गए थे. हालांकि महेश के मुताबिक उन्होंने सिर्फ किताबों के बारे में सुशांत संग बात की थी.

  • 11/11

फिलहाल सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच कर रही है. रिया चक्रवर्ती पर IPC के कई सेक्शन्स के तहत FIR भी दर्ज है, जिसमें सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाना शामिल है. सीबीआई इस बात पर ज्यादा जोर देगी कि आखिर 8 जून को रिया और सुशांत के बीच असल में आखिर हुआ क्या था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement