बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर 64 साल के हो गए. 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला में उनका जन्म हुआ था. 1975 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से उन्होंने एक्टिंग का कोर्स पूरा किया और फिल्मों में आ गए. नेता और अभिनेता राज बब्बर ने जब स्मिता पाटिल से शादी की थी तो वो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे. स्मिता और उनका एक बेटा भी है प्रतीक. प्रतीक के साथ उनका रिश्ता कुछ खास नहीं रहा.
फिल्म ‘आज की आवाज‘ में राज बब्बर ने स्मिता पाटिल के साथ काम किया था. उसके बाद इन दोनों का अफेयर शुरू हुआ लेकिन स्मिता की मां ने उनके और राज को रिश्ते को नकार दिया था.
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी और उन्हें एक बेटा और बेटी भी थे. स्मिता पाटिल के देहांत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के साथ रहने लगे.
प्रतीक बब्बर अपने पिता को कुछ खास पसंद नहीं करते. एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने कहा था कि मेरे पिता मुझे समय नहीं देते और वह अपनी दूसरी फैमिली के साथ बिजी रहते हैं. उनसे मिलने के लिए मुझे उनके घर जाना पड़ता है. पता नहीं क्यों मेरी मां की डेथ हो गई.
1986 में राज बब्बर ने घर छोड़कर स्मिता से शादी की लेकिन कुछ ही महीनों बाद बेटे प्रतीक को जन्म देते समय स्मिता की मौत हो गई थी.
प्रतीक के अलावा राज बब्बर को पहली पत्नी नादिरा से भी एक और बेटा आर्यन बब्बर है.
प्रतीक वैसे तो अपने पापा की पहली फैमिली के पास आते-जाते रहते हैं लेकिन वह अपनी नानी के साथ रहते हैं.
प्रतीक बॉलीवुड एक्टर हैं. उन्होंने ‘एक दीवाना था’,‘दम मारो दम’ और जाने तू या जाने ना जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है.
बॉलीवुड में आने से पहले राज बब्बर ने कॉलेज नाटकों में हिस्सा लिया करते थे. राज बब्बर ने फिल्मों में साल 1977 में ‘किस्सा कुर्सी का’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन अमृत नाहटा ने किया था. हालांकि इस फिल्म में इनका कैमियो रोल था.
इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान साल 1980 में फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से मिली. इसमें इन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था.
राज बब्बर इन दिनों फिल्मों में कम नजर आते हैं. इन दिनों वे राजनीति में सक्रिय हैं. साल 1989 में जनता दल से जुड़े थे और यही से उनके राजनैतिक करियर की शुरुआत हुई थी.