फैजल ने DID के मंच पर बताया था कि उनके पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं. दोनों ही उनके डांस को सपोर्ट करते थे. फैजल के पिता ने बताया था कि वे अपने बेटे को डांस करते देख खूब प्रेरित होते हैं.
फैजल डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के सीजन 2 के विजेता बने थे और इसके बाद उन्हें सीरियल महाराणा प्रताप में काम मिला. उन्होंने महाराजा महाराणा प्रताप का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था.
फिर उन्हें चन्द्रगुप्त मौर्या सीरियल में लीड रोल निभाया था. फैजल के काम को हमेशा से ही पसंद किया गया है. साथ ही उनके डांस के भी खूब चर्चे हैं.
फैजल ने डांस इंडिया डांस के साथ-साथ झलक दिखला जा और नच बलिए 9 में भी हिस्सा लिया था. झलक दिखला जा में उनकी पार्टनर उनकी डांस इंडिया डांस की दोस्त वैष्णवी थीं.
टीवी शोज के साथ-साथ फैजल ने मराठी फिल्म प्रेम कहानी में भी काम किया है. साल 2016 में आई इस फिल्म में फैजल ने बैजू का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 2019 में आई वेब सीरीज मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन का किरदार निभाया था.
फैजल को अपने काम के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. उन्होंने DID के लिए बेस्ट गुरु-शिष्य का जी रिश्ते अवॉर्ड मिला था. इसी के साथ सीरियल महाराणा प्रताप में अपने काम के लिए उन्होंने बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और बेस्ट चाइल्ड एक्टर का इंडियन टेली अवॉर्ड और इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवॉर्ड जीता था. वहीं जी गोल्ड अवॉर्ड्स की बेस्ट मेल एक्टर की कैटेगरी में वे नॉमिनेट हुए थे.
Photo Source: Faisal Khan Official Instagram