Advertisement

मनोरंजन

जब इंटरनेट पर वायरल हुईं कटरीना-दीपिका की ऐसी PHOTOS

aajtak.in
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 1/9

इंटरनेट ट्रोल से परेशान होने वाले लोगों की लंबी सूची है. लेकिन इनमें बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी अछूते नहीं है. ट्रोल न सिर्फ गाली देते हैं, अश्लील कमेन्ट करते हैं, बल्कि सेलिब्रेटी की छवि खराब करने के लिए फोटोशॉप से एडिट की हुई फोटोज भी शेयर करते हैं. इंटरनेट पर तमाम सेलिब्रेटी की मॉर्फ फोटोज मौजूद हैं. कई बार तो आमलोग ऐसी फोटोज को सच भी मान लेते हैं. लेकिन आज हम इन फोटोज की असलियत बताने जा रहे हैं. (दीपिका कई बार बिकिनी में दिख चुकी हैं, लेकिन यह फोटो मॉर्फ है.)

  • 2/9

इन फोटोज को देखकर कई बार सेलिब्रेटी को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी है तो कई बार वे इतनी परेशान हुईं कि उन्हें शिकायत दर्ज करवानी पड़ी. इन फोटोज को फोटोशॉप या फिर किसी अन्य एडिटिंग सॉफ्टवेयर से तैयार किया जाता है जिसमें किसी की बॉडी को किसी और के चेहरे या बॉडी पार्ट्स से जोड़ देते हैं.(इस फोटो के सामने आने के बाद सिंघम फेम काजल अग्रवाल ने मैगनीज पर न्यूड फोटो दिखाने के आरोप लगाए थे. लेकिन मैगजीन ने आरोपों को खारिज कर दिया था. )

  • 3/9

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सिम में 2011 में छपी यह फोटो मॉर्फ थी. विद्या बालन इतनी स्लिम नहीं थी.

Advertisement
  • 4/9

इस फोटो में किसी दूसरी मॉडल के साथ करीना कपूर का चेहरा फिट कर दिया गया है.

  • 5/9

कटरीना कैफ की यह फोटो फर्जी है. इन फोटोज को इंटरनेट पर सेक्स स्कैंडल के रूप में पेश किया गया था.

  • 6/9

इस फोटो के इंटरनेट पर शेयर करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा काफी नाराज थीं. इस फोटो से ठीक पहले उन्होंने मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था. लेकिन यह मॉर्फ फोटो के रूप में शेयर की गई.

Advertisement
  • 7/9

इस फोटो के सामने आने के बाद सिंघम फेम काजल अग्रवाल ने मैगनीज पर न्यूड फोटो दिखाने के आरोप लगाए थे. लेकिन मैगजीन ने आरोपों को खारिज कर दिया था.

  • 8/9

वीना मलिक FHM मैगजीन के कवर पर इस फोटो के छपने से नाराज हो गईं थी. एक्ट्रेस ने नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग भी की थी.

  • 9/9

ऐश्वर्या राय बच्चन के मां बनने के बाद इस फोटो को इंटरनेट पर शेयर किया गया था. लेकिन यह मॉर्फ था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement