फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के निधन से बॉलीवुड भी सदमे में है. 28 मई 1960 को गोवा में जन्मे वेंडेल ने गोवा के अपने घर में ही आखिरी सांसें ली. वे बॉलीवुड सितारों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे और कई फैशन इंवेट्स में वे इन स्टार्स के साथ नजर आए थे.
वेंडेल ने अपने करियर की शुरुआत लैक्मे कॉस्मेटिक्स, गार्डन वरेली और डिबीयर्स के लिए डिजाइनिंग के साथ की थी. वे होमोसेक्शुएल थे और उन्होंने साल 2002 में पेरिस में जेरोम मारेल के साथ शादी रचाई थी. वे गे राइट्स एक्टिविस्ट भी थे और इस मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखते थे.
वेंडेल के निधन पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, सोनाक्षी सिन्हा, श्रुति सेठ, स्मृति ईरानी समेत कई सितारों ने हैरानी जताई और उन्हें एक शानदार व्यक्तित्व बताया.
उन्होंने साल 1990 में उनके फर्स्ट कलेक्शन को शोकेस किया गया था जिसके बाद उन्हें गुरु ऑफ मिनिमलिज्म का टैग भी हासिल हुआ था. इसके बाद उन्होंने इंडियन फैशन में इको फ्रेंडली गार्मेंट्स पर फोकस किया. फैशन इंडस्ट्री में लगभग दो दशक बिताने के बाद वेंडेल बॉलीवुड के टॉप फैशन डिजाइनर में शुमार हो गए थे.
गोवा के पर्यावरण के खराब होते हालातों के चलते वे क्लाइमेट एक्टिविज्म भी करने लगे थे. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ग्रीन रूम में इस बारे में लिखा था कि गोवा को लेकर बेशुमार प्यार के चलते ही वे एक एक्टिविस्ट बन पाए थे.
वेंडेल के शोज के लिए कई बॉलीवुड सितारे शो-स्टॉपर के तौर पर नजर आ चुके हैं. दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, उपेन पटेल, गोविंदा जैसे कई सितारे उनके डिजाइन किए गए कपड़ों में रैंपवॉक कर चुके हैं.
वेडेंल हालांकि अपने कुछ बयानों को लेकर विवादों में भी रहे. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहनी गई ड्रेस पर कमेंट किया था जिसके बाद प्रियंका की मां ने भी जवाब दिया था. इसके अलावा वे ऐश्वर्या राय की ड्रेस पर कमेंट कर विवादों में आ चुके हैं.
वेंडेल एक फैशन डिजाइनर के साथ ही साथ लेखक, पर्यावरण एक्टिविस्ट और गे राइट्स पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने साल 2003 में अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ की विवादित फिल्म बूम में कैमियो रोल प्ले किया था. उन्होंने इसके अलावा साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म फैशन में अपने आपके कैरेक्टर को प्ले किया था.