Advertisement

मनोरंजन

फादर्स डे पर यूं पुरानी यादें ताजा कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स, Photos

aajtak.in
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1/11

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अलावा फादर्स डे का भी जश्न मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने पिता के साथ बिताए पलों को याद कर रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पिता के साथ फोटोज साझा कर उन्हें फादर्स डे विश किया है. अनुष्का ने अपने कॉलेज के दिनों को याद कर पापा संग होने वाले कन्वर्सेशन का भी जिक्र किया है.

  • 2/11

काजोल ने एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें अपने पापा के साथ काजोल की कई पुरानी फोटोज हैं. साथ ही मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी भी इनमें मौजूद हैं. बचपन से लेकर बीते दिनों के पलों को काजोल ने सहेज कर रखा है.

  • 3/11

सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता अन‍िल कपूर के साथ पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें शामिल है.

Advertisement
  • 4/11

अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन के साथ बॉक्सिंग रिंग में बात करते हुए फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'जिन्हें हम प्यार करते हैं वो कभी हमसे दूर नहीं जाते, वो रोज हमारे साथ चलते हैं. उन्हें सुना नहीं जा सकता, देखा नहीं आ सकता, लेकिन वो हमारे साथ हैं. हमेशा हमें प्यारा करते हैं. #HappyFathersDay.'

  • 5/11

माधुरी दीक्ष‍ित ने अपने पिता और अपने पति राम नेने के साथ बच्चों का फोटो कोलाज शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'हर दिन की तरह आज एक और दिन है जब में आपको मिस कर रही हूं. हर एक सुपर डैड और मेरे बेटर हाफ को जो मेरे बच्चों के अमेजिंग पिता हैं,  को हैप्पी फादर्स डे. राम (माधुरी के पति) के साथ अरीन और रयान (माधुरी के दोनों बेटे) को स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते देख बहुत खुशी होती है, ऐसा ही कुछ मेरा और मेरे डैड के साथ भी था.'

  • 6/11

सुनील शेट्टी ने अपने पिता की फोटो साझा की है. उन्होंने लिखा- 'वो पल जब आपको किसी की जरुरत होती है पर वो आपके पास नहीं स्वर्ग में होते हैं...और इसल‍िए आप रोते हैं...यादें वापस आती हैं पर वो नहीं...मिस यू पापा'.

Advertisement
  • 7/11

अथ‍िया शेट्टी ने भी अपने डैड सुनील शेट्टी के साथ एक वीड‍ियो साझा किया है. हालांकि ये एक प्रमोशनल वीड‍ियो है पर इसमें सुनील और अथ‍िया की बॉन्ड‍िंग और बेटी के लिए सुनील का प्यार देखा जा सकता है.

  • 8/11

श‍िल्पा शेट्टी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अलावा फैंस को फादर्स डे की भी बधाईयां दी है. उन्होंने योग करते हुए अपने पति राज कुंद्रा और बेटे वियान कुंद्रा के साथ वीड‍ियो साझा किया है.

  • 9/11

शमिता शेट्टी ने पापा के साथ एक तस्वीर साझा की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'बाप-बेटी में एक स्पेशल बॉन्ड होता है. वो हमेशा बेटी के हीरो रहेंगे और बेटी हमेशा पिता की डैडीज लिटिल गर्ल रहेगी.'

Advertisement
  • 10/11

सोहा अली खान ने अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के साथ बचपन की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे अब्बा, मैं हर रोज आपको याद करती हूं'

  • 11/11

सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपने डैड के साथ बिताए वक्त को याद किया है. वे लिखते हैं- 'जाने कैसी घड़ी पहनते हैं पापा...अच्छे बुरे समय के साथ-साथ जिंदगी का तजुर्बा और तरीका भी बताती है.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement