Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड के इन स्टार किड्स ने किया अपने पापा का नाम रोशन

aajtak.in
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • 1/28

बॉ़लीवुड में कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने काम के जरिए पापा का नाम रौशन किया. फादर्स डे के मौके पर ऐसे ही कुछ स्टार किड्स जिन्होंने बॉलीवुड में अपने काम के दम पर जगह बनाई.

  • 2/28

बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन को भले ही अपने पिता अमिताभ बच्चन जितनी सफलता न मिली हो लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अभिषेक ने गुरु, युवा और सरकार जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

  • 3/28

निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट की बेटियां पूजा भट्ट और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में नाम कमाया. कामयाब एक्ट्रेस रह चुकीं पूजा भट्ट अब अपने पिता की तरह फिल्ममेकर की भूमिका में हैं जबकि आलिया भट्ट अपना एक्टिंग करियर शुरू कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/28

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल ने बॉलीवुड में कदम रखा और कुछ अच्छी फिल्मों में काम भी किया. फादर्स डे के मौके पर एशा ने ट्विटर पर ये तस्वीर साझा की.

  • 5/28

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ऐसे स्टार किड हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सांवरिया' के फ्लॉप होने के बावजूद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने अभिनय से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई. रणबीर कपूर कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब आलम ये है कि उनके नाम पर भी फिल्में हिट हो जाती हैं.

  • 6/28

पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर ने अपने पिता गौरवान्वित होने के कई मौके दिए हैं. शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में कुछ शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी जगह बनाई.

Advertisement
  • 7/28

स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके बेटे बॉलीवुड में इतना नाम कमाएंगे. सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान तीनों ने ही अपनी अलग जगह बनाई.

  • 8/28

सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने भी बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. हालांकि 1993 मुंबई ब्लास्ट में दोषी साबित हो चुके संजय दत्त फिलहाल जेल में हैं.

  • 9/28

स्टार किड्स में सोनाक्षी सिन्हा ने भी खूब नाम कमाया. 'दबंग' से करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने एक पर एक हिट फिल्में दी. शत्रुघ्न सिन्हा को भी अपनी बेटी पर गर्व है.

Advertisement
  • 10/28

रणधीर कपूर बबिता की दोनों बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी.

  • 11/28

राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना भले ही अपने पिता विनोद खन्ना जितना सफल न हुए हों लेकिन दोनों ने कुछ फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.

  • 12/28

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी बॉलीवुड में नाम कमा रही हैं, हालांकि अभी उन्हें काफी दूरी तय करनी है. सोनम कपूर ने भी कुछ शानदार फिल्मों में काम किया है. अनिल कपूर को अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है.

  • 13/28

मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने भी बॉलीवुड में कदम रख लिया है. हालांकि वो अपने पिता की तरह डायरेक्शन नहीं बल्कि अभिनय क्षेत्र में अपना लक आजमा रहे हैं. वरुण धवन ने अभी ज्यादा फिल्में भले ही न की हों लेकिन अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं.

  • 14/28

धर्मेंद्र के तीन बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल. इस तस्वीर में अभय देओल नहीं हैं. तीनों बेटों ने धर्मेंद्र का नाम खूब रौशन किया. हालांकि बॉबी देओल बाकी दोनों भाइयों जितना हिट नहीं हो सके.

  • 15/28

रितिक रोशन ने अपने अभिनय से पिता राकेश रोशन का नाम रौशन किया. रितिक उन स्टार किड्स में शुमार हैं जिन्हें अभिनय क्षेत्र में अपने पिता से ज्यादा सफलता मिली है.

  • 16/28

फरहान अख्तर ने अपने पिता जावेद अख्तर को गौरवान्वित होने के कई मौके दिए. फरहान अख्तर ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के अलावा कई फिल्मों में शानदार अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई.

  • 17/28

कमल हसन ने दक्षिण भारत की फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी नाम कमाया. उनकी बेटी श्रुति हसन दक्षिण भारतीय फिल्मों में तो नाम कमा चुकी हैं लेकिन बॉलीवुड में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली है.

  • 18/28

राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में ज्यादा कामयाब नहीं हो सकीं. 

  • 19/28

क्रिकेटर नवाब पटौदी खान और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान ने बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल कर लिया है. सैफ बड़े पर्दे पर सफलतापूर्वक हर तरह का किरदार निभा चुके हैं.

  • 20/28

बड़े पर्दे के दिग्गज विलेन में शुमार शक्ति कपूर की बेटी श्रद्दा कपूर ने भी बॉलीवुड में फिल्म 'आशिकी 2' के साथ शानदार एंट्री मारी.

  • 21/28

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अभी हाल में ही 'हीरोपंती' के साथ बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. टाइगर की फिल्म हालांकि ज्यादा हिट नहीं हो सकी. टाइगर श्रॉफ का करियर अभी शुरू ही हुआ है तो उनके फ्यूचर के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन जैकी को अपने बेटे पर पूरा भरोसा है.

  • 22/28

जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने जब बॉलीवुड में 'मुझे कुछ कहना है' फिल्म से अपना करियर शुरू किया था तो सबको लगा था कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. तुषार ने कुछ अच्छी फिल्मों में काम किया है और अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है.

  • 23/28

बॉ़लीवुड के दिग्गज निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने एक्टिंग में करियर तो शुरू किया लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी. अपने पिता की कई फिल्मों में उन्हें मौका मिला लेकिन वो अपने अभिनय से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके.

  • 24/28

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हालांकि उन्हें अभी तक कोई बड़ा रोल नहीं मिला है.

  • 25/28

मिथुन दा के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने 2008 में 'जिम्मी' फिल्म के साथ एक्टिंग फील्ड में कदम रखा. मिमोह अपने पिता की सफलता के आस-पास भी नहीं पहुंच सके हैैं.

  • 26/28

सिंगर मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश ने घरवालों के खिलाफ जाकर फिल्मों में ऐक्टिंग करने का फैसला किया. शुरू में भले ही मुकेश उनसे नाराज हुए लेकिन आज उन्हें भी अपने बेटे पर गर्व है.

  • 27/28

बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने भी फिल्मों में आने का फैसला किया. अर्जुन ने फिल्म 'इशकजादे' से अपना करियर शुरू किया. अर्जुन की फिल्में 'औरंगजेब' और 'गुंडे' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न कर सकी हों लेकिन अर्जुन के अभिनय की दोनों ही फिल्मों में खूब तारीफ हुई है.

  • 28/28

अनुपन खेर के बेटे सिकंदर खेर ने कुछ ही फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement