Advertisement

मनोरंजन

फवाद-दीपिका की जोड़ी ने रैंप पर बिखेरे जलवे...

aajtak.in
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/7

पांच दिनों तक चलने वाले 'एफडीसीआई इंडिया कुट्योर फैशन वीक 2016 की शुरुआत बुधवार को हुई. इस फैशन इवेंट में मनीष मल्होत्रा ने अपने नए कलेक्शन 'दि पर्सियन वीक' को पेश किया.

  • 2/7

चमचमाते रैंप पर स्टाइल का टशन दिखाते पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी नजर आए.

  • 3/7

रैंप पर उतरी बॉलीवुड की मस्तानी. दुल्हन के लिबास में दीपिका अपने जलवे बिखेरती नजर आई.

Advertisement
  • 4/7

मनीष के इस शो में उनके शोस्टॉपर फवाद खान और दीपिका पादुकोण थे.  

  • 5/7

लाल जोड़े में सजी दीपिका आज की मॉडर्न दुल्हन की परिभाषा को बखूबी बयां कर रही थीं.

  • 6/7

दीपिका ने कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और मैं कह सकती हूं कि पहले कभी मैं इतना नहीं थकी क्योंकि यह ड्रेस बहुत भारी है.'

Advertisement
  • 7/7

मनीष ने अपने कलेक्शन को आज की मॉडर्न ब्राइड को ध्यान में रखकर तैयार किया है. कलेक्शन में हेवी ब्राइडल लहंगा के साथ कॉकटेल वियर, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज यानि शादी के हर मौके के लिए आउटफिट्स रैंप पर छाए रहे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement